उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों के लिए खुशखबरी का ऐलान किया है. जहां यूपी सरकार ने सूबे के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 2% की बढ़ोत्तरी करने का ऐलान किया है. बता दें कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यह फैसला लिया गया है, जिससे राज्य के लाखों कर्मचारियों को राहत मिलेगी. यह वृद्धि 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगी और महंगाई भत्ता 53% से बढ़कर 55% हो जाएगा.
महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी से कर्मचारियों को मिलेगी राहत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश सरकार का यह कदम कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण राहत लेकर आया है, खासकर जब महंगाई की दर लगातार बढ़ रही है. ऐसे में महंगाई भत्ता (DA) की बढ़ोतरी से कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि होगी, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार होगा और दैनिक खर्चों में सहारा मिलेगा.
CM Yogi Adityanath-led Uttar Pradesh Government increases Dearness Allowance (DA) for State Government employees by 2% with effect from 1st January 2025 - from 53% to 55%. pic.twitter.com/5XwmDMeGjK
— ANI (@ANI) April 9, 2025
महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी पर क्या बोले CM योगी?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस फैसले को लागू करने की घोषणा करते हुए कहा, "यह बढ़ोत्तरी राज्य सरकार के कर्मचारियों के कल्याण के लिए एक अहम कदम है. ऐसे में सरकार अपने कर्मचारियों के हितों को हमेशा प्राथमिकता देती रही है.
सीएम योगी ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा,'राज्य कर्मचारियों के हितों का संरक्षण हमारी शीर्ष प्राथमिकता है. उसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य कर्मचारियों को 53% की दर से प्रदान किए जा रहे महंगाई भत्ता को दिनांक 01.01.2025 से 55% किए जाने का फैसला लिया गया है. वहीं, इस फैसले से लगभग 16 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे. आप सभी को हार्दिक बधाई!
UP सरकार के कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण कदम
इस वृद्धि से राज्य सरकार के कर्मचारियों के वेतन में एक महत्वपूर्ण बदलाव आएगा और उन्हें आर्थिक रूप से और मजबूत होने का अवसर मिलेगा. खासकर उन कर्मचारियों के लिए जो अपनी दिन-प्रतिदिन की जिंदगी में बढ़ती महंगाई से जूझ रहे हैं, यह एक सुखद समाचार है.