महिला ने जिसे दी बेटी की हत्या की सुपारी, निकला बेटी का आशिक, प्रेमिका संग मिलकर की मां की हत्या

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के जनपद एटा से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां एक महिला ने जिस शख्स को अपनी बेटी की हत्या करने के लिए सुपारी दी थी उसे महिला की बेटी से प्यार हो जाता है. शख्स ने महिला की बेटी की हत्या करने की जगह उस महिला की हत्या कर दी.

Twitter
India Daily Live

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के जनपद एटा से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां एक महिला ने जिस शख्स को अपनी बेटी की हत्या करने के लिए सुपारी दी थी उसे महिला की बेटी से प्यार हो जाता है. शख्स ने महिला की बेटी की हत्या करने की जगह उस महिला की हत्या कर दी. पुलिस को जांच-पड़ताल के दौरान पता चला कि महिला अपनी बेटी के व्यवहार से तंग हो चुकी थी. बेटी की उम्र 17 थी. यह मामला तब सामने आया जब 6 अक्टूबर को एटा जिले में एक महिला का शव खेत में मिला

जब पुलिस ने मृतक महिला की पहचान की तो पता चला कि उसका नाम अलका है. जांच-पड़ताल के दौरान पता चला की अलका ने सुभाष सिंह नाम के आदमी को बेटी को मारने की सुपारी दी थी.अलका ने सुभाष को वजह बताते हुए कहा कि वह अपनी बेटी के व्यवहार से परेशान हो चुकी है. 

पुलिस ने किया गिरफ्तार

कहानी में climax तब आया जब सुभाष सिंह अलका की बेटी का प्रेमी निकला. इसकी खबर अलका को नहीं थी. इसके बाद सुभाष ने अलका की बेटी को सब कुछ बता दिया. पुलिस के मुताबिक बाद में सुभाष ने अलका की हत्या कर दी थी. पुलिस ने सुभाष को गिरफ्तार कर लिया है. साथ में अलका की बेटी को भी गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. 

अलका ने खत्म करने का किया फैसला

पुलिस को जांच-पड़ताल के दौरान पता चला कि अलका की बेटी कुछ महीने पहले एक युवक के साथ भाग गई थी. जब वह घर वापस आई तो अलका ने अपने मायके फर्रुखाबाद भेज दिया था. सुभाष के मुलाकात फर्रुखाबाद में हुई थी. दोनों ने फोन नंबर एक्सचेंज किया लेकिन जब लड़की के मामा को इस बारे में पता चला अलका को वापस ले जाने के लिए कहा. ऐसे में अलका आगबबूला हो गई और उसे खत्म करने का फैसला किया.