menu-icon
India Daily

UP Weather: यूपी में शीतलहर का कहर, 40 जिलों में सर्दी से ठिठुरे लोग; क्या आज बरसेगा बादल?

उत्तर प्रदेश में शीतलहर का असर लगातार बना हुआ है और लखनऊ समेत 40 से अधिक जिले इससे ठिठुर रहे हैं. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सोमवार को यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे तापमान और गिर सकता है. बाकी इलाकों में शीतलहर का असर जारी रहेगा. इसके साथ ही, अधिकांश जगहों पर घना कोहरा भी छाया रहेगा, जिससे ठंड में और बढ़ोतरी हो सकती है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
UP Weather Update
Courtesy: Pinterest

UP Weather Update: उत्तर पश्चिम भारत में ठंड से फिलहाल राहत की कोई संभावना नहीं है. पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के 40 से ज्यादा जिलों में शीतलहर का असर रहा. सबसे ठंडा इलाका बाराबंकी रहा, जहां नियामतपुर में अधिकतम तापमान केवल 12.3 डिग्री दर्ज किया गया. लखनऊ में भी रविवार को सीजन का सबसे सर्द दिन रहा, जहां तापमान 13.5 डिग्री तक गिर गया. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे तापमान और गिरने की संभावना है. अन्य इलाकों में शीतलहर जारी रहेगी.

आगरा मंडल में तापमान में काफी गिरावट आई, जबकि प्रयागराज में तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली. अयोध्या, बरेली और आगरा मंडल में तापमान सामान्य से 5 डिग्री तक कम रहा. बाराबंकी का नियामतपुर सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां तापमान सिर्फ 5 डिग्री तक गिरा. वहीं, इटावा में सबसे ठंडी रात रही, जहां तापमान 5 डिग्री से नीचे जा सकता है.

कोहरे की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के अधिकांश हिस्सों में सुबह और शाम के समय घना और हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है. शुष्क मौसम के बीच शीतलहर भी जारी रहेगी, जिससे सर्दी और बढ़ेगी.

अगले दिनों का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने 10 से 12 जनवरी के बीच एक नए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का अलर्ट जारी किया है. इसके असर से हिमालयी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी और उत्तर-पश्चिम भारत में हल्की बारिश की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण आसमान में बादल छा गए हैं, जिससे ठंड और बढ़ गई है. बादलों का यह समूह गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश होते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश तक पहुंच चुका है.

कोहरे का असर उड़ानों पर

कोहरे के कारण एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम रही, जिससे विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ में दिक्कतें आईं. कई उड़ानों में देरी देखने को मिली. लखनऊ से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट (63-5072) पौन घंटे, दिल्ली से लखनऊ आने वाली इंडिगो की फ्लाइट (63-2376) एक घंटे, एयर इंडिया की फ्लाइट (एआई-431) आधे घंटे और इंडिगो की फ्लाइट (63-5358) भी आधे घंटे की देरी से पहुंची. लखनऊ से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो फ्लाइट (6ई-488) 45 मिनट, लखनऊ से जम्मू जाने वाली इंडिगो फ्लाइट (63-5050) आधे घंटे और जम्मू से लखनऊ आने वाली इंडिगो फ्लाइट (6ई-2376) एक घंटे लेट रही.