कड़ाके की ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड, गलन भरी हवाओं से यूपी के लोग हुए परेशान; जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में, खासकर राजधानी लखनऊ में, कड़ाके की ठंड जारी है. सुबह और शाम के समय घना कोहरा छा रहा है, जिससे विजिबिलिटी लगभग जीरो हो गई है. आज पूरे प्रदेश में ठंडी हवाएं चलने के साथ कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है. इससे तापमान और भी गिर सकता है.
Uttar Pradesh Weather 19 January 2025: उत्तर प्रदेश में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिसके कारण कई जिलों में घना कोहरा छा गया है. कोहरे के चलते विजिबिलिटी काफी कम हो गई है और 50 मीटर तक की चीजें भी नजर नहीं आ रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के 45 जिलों में घने कोहरे और पछुआ हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना भी जताई जा रही है. तापमान में भी गिरावट हो सकती है और पारा तीन डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.
मौसम विभाग ने बताया कि आज और कल पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा. अगले हफ्ते से पश्चिमी विक्षोभ के कारण 21 और 22 जनवरी को कुछ स्थानों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. प्रदेशभर में बर्फीली हवाएं चलेंगी और सुबह-शाम घना कोहरा रहेगा. रविवार को भी घना कोहरा पड़ने के आसार हैं. सोमवार से तेज पछुआ हवाएं चलने की संभावना है, जिससे तापमान में थोड़ा इजाफा हो सकता है.
कोहरे की स्थिति में सुधार
लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने कहा कि सोमवार से उत्तर पश्चिमी हवाओं के चलते कोहरे की स्थिति में सुधार होगा. सोमवार को धूप खिलने से दिन का पारा बढ़ेगा। इसके बाद 21 जनवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में मौसम में बदलाव आ सकता है।
कैसा था कल का मौसम?
शनिवार को लखनऊ में भी घना कोहरा छाया रहा, जिससे सर्दी का अहसास और बढ़ गया. सुबह कोहरे के कारण विजिबिलिटी जीरो रही. दिन में थोड़ी धूप से राहत मिली, लेकिन शाम होते-होते सर्द हवाओं ने फिर से अपना असर दिखाया. लखनऊ का दिन का तापमान सामान्य से 1.9 डिग्री कम 19.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस था.
Also Read
- दरगाह में देना चाहते थे कुर्बानी, मना करने पर मुसलमानों का विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने पहाड़ी पर बना दी छावनी
- सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत को बताया संजू से बेहतर खिलाड़ी, बोले- 'इसी वजह से सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर...'
- 14 फरवरी को प्रदर्शनकारी किसानों के साथ केंद्र की बैठक, मेडिकल मदद के लिए राजी हुए डल्लेवाल