Uttar Pradesh Weather: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में शुक्रवार से हल्की बारिश हो रही है. पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश की खबर है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले दो दिनों तक राज्य में भारी बारिश की चेतावनी दी है. साथ ही विभाग ने कई जगहों पर बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया है. शुक्रवार और शनिवार (1 मार्च) को होने वाली बारिश की वजह से यूपी के कुल तापमान में गिरावट आने की संभावना है.
दरअसल, दिल्ली-एनसीआर समेत नोएडा और गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर और राज्य के कई अन्य इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई. IMD के अलर्ट के मुताबिक अगले दो दिनों में बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी.
Thunderstorm with Lightning, Hail and Gusty winds (30-40 kmph) likely over Haryana and West Uttar Pradesh and with heavy rainfall (upto 12 cm) over Uttarakhand and Punjab and with very heavy rainfall (upto 20cm) over Himachal Pradesh upto early morning hours of 01st March 2025.… pic.twitter.com/7CNWVLk90d
— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 27, 2025
IMD के मुताबिक, 1 मार्च की सुबह तक पश्चिमी यूपी के ज्यादातर इलाकों में करीब 12 सेंटीमीटर या इससे थोड़ी ज्यादा बारिश हो सकती है. आंधी, ओलावृष्टि और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ बहुत भारी बारिश (12 सेंटीमीटर तक) की संभावना है. उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
यूपी के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री या उससे अधिक रहने की संभावना है. IMD ने यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद, बागपत और आसपास जैसे इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हालांकि पूर्वांचल में मौसम साफ रहेगा. दिन में आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. तापमान में कोई खास बढ़ोतरी नहीं होगी.