उत्तर प्रदेश: एसटीएफ ने गाजियाबाद से पारदी गिरोह के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया
उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की नोएडा इकाई ने पारदी गिरोह के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है जिस पर उप्र तथा पंजाब में 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ (नोएडा इकाई) राजकुमार मिश्रा ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर सूरज पारदी को गाजियाबाद की लोनी सीमा से सोमवार को गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया कि सूरज के खिलाफ मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, पंजाब में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
मिश्रा ने कहा, ‘‘गाजियाबाद में 2024 में एक आभूषण की दुकान का शटर काटकर जेवरात चोरी करने के मामले में भी सूरज संलिप्त था जिसके बाद उसके ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया.’’
उन्होंने बताया कि इस तरह 2024 में पंजाब के फगवाड़ा में भी एक आभूषण की दुकान में चोरी करने के मामले में पंजाब पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
इस गिरोह के कई सदस्यों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है.
(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)