menu-icon
India Daily

बुजुर्ग ने SDM के सामने पेट्रोल छिड़ककर खुद को लगा ली आग, जानें क्या था पूरा मामला?

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक जमीन विवादित  के चलते एक 60 साल के बुजुर्ग शख्स ने खुद के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. 

auth-image
Edited By: Garima Singh
Saharanpur Land Dispute
Courtesy: x

Saharanpur Land Dispute: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर यूपी के सहारनपुर जिले में हैरान कर देने वाली घटना घटी है. यहां एक जमीन विवादित के चलते 60 साल के बुजुर्ग शख्स ने खुद के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सहारनपुर में एक जमीन पैमाइश के लिए राजस्व टीम मौके पर पहुंची थी. बुजुर्ग ने कई बार टीम के सामने अपनी बात रखने की कोशिश की जब उन्होंने उसकी बात नहीं सुनी तो बुजुर्ग ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. 

वर्षों से चल रहा है विवाद 

जिले के चिलकाना क्षेत्र में जैन समाज और सिख समाज के डेरे की जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा है. आरोप है कि जैन समाज के लोगों ने इस जमीन पर कब्जा कर लिया, जिससे सिख समाज में आक्रोश है. पीड़ित वेदप्रकाश ने इस संबंध में कई बार शासन-प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.

एसडीएम की मौजूदगी में जमीन की पैमाइश

शनिवार को एसडीएम सदर और थाना चिलकाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और विवादित भूमि की पैमाइश कराई. प्रशासन ने यह जमीन जैन समाज के पक्ष में नाप दी, जिससे सिख समाज में रोष फैल गया. इसी दौरान, वहां तारबाड़ लगाने का काम शुरू कर दिया गया.

न्याय न मिलने से पीड़ित ने किया आत्मदाह का प्रयास

अपने हक की जमीन न मिलने और प्रशासन द्वारा अनदेखी किए जाने से आहत वेदप्रकाश ने मौके पर ही खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने की कोशिश की. यह देख वहां हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाई और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया. हालांकि, वेदप्रकाश तब तक बुरी तरह झुलस चुके थे और उनका इलाज जारी है.

प्रशासन का बयान

इस पूरे मामले पर प्रशासन का कहना है कि "जमीन की पैमाइश नियमों के अनुसार की गई है. किसी भी पक्ष को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है." हालांकि, सिख समाज का कहना है कि "हमारे साथ अन्याय हुआ है और प्रशासन ने हमारी कोई सुनवाई नहीं की."

सम्बंधित खबर