menu-icon
India Daily

'...याराना माहौल है' पुलिसकर्मी को पीछे बैठाकर कोर्ट के लिए निकला कैदी, Video वायरल होते ही यूपी पुलिस ने दिया जवाब

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यूपी की मैनपुरी पुलिस के सिपाही ने कैदी से बाइक चलवाई और खुद उसके पीछे बैठ गया. लेकिन सिपाही इस बात से अंजान था कि उसकी इस करतूत का वीडियो बनाया जा रहा है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Kaidi Ke Bike Chalane Ka Vide
Courtesy: Twitter

Kaidi Ke Bike Chalane Ka Video: जब कोई आरोपी को पुलिस गिरफ्त में लेता है तो पूरा तरह नजर रखा जाता है कि वह कहीं भाग न जाएं. ऐसे में वह कड़ी सुरक्षा और पुलिस बल तैनात किए जाते हैं. लेकिन अब जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखकर हैरान रह जाएंगे. यूपी की मैनपुरी पुलिस के सिपाही ने कैदी  से बाइक चलवाई और खुद उसके पीछे बैठ गया. लेकिन सिपाही इस बात से अंजान था कि उसकी इस करतूत का वीडियो बनाया जा रहा है.

यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते ही यूपी पुलिस का भी इस पर जवाब आ गया है. इसके अलावा यूजर्स ने भी इस घटना पर जमकर टिप्पणी की है. जहां लोग एक तरफ सिपाही की मौज ले रहे हैं. वही दूसरी ओर लोग इसे गंभीर विषय बता रहे हैं. यह मामला उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के थाना भोगांव क्षेत्र का बताया जा रहा है.

पुलिस ने चलवाई कैदी से बाइक

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग कार में रोड पर जा रहे होते हैं तभी उनकी  नजर एक ऐसे पुलिस वाले पर पड़ती है जो हेलमेट लगाए हुए बाइक पर पीछे बैठा होता है. जब कार आगे की ओर जाती हैं तो दिखाई देता है कि बाइक एक कैदी चला रहा होता है. कहा जा रहा है कि कैदी को पुलिस इस तरह से कोर्ट लेकर जा रही होती है. इस दौरान कार में सवार एक शख्स ने इस वीडियो को रिकॉर्ड कर लिया. अब यह वीडियो  इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

लोगों ने लिए खूब मजे

वीडियो वायरल होते ही @mainpuripolice ने इस वीडियो के रिप्लाई में लिखा है कि संबंधित को जांच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया.  इस पोस्ट को X और Instagram पर कई हैंडल्स से पोस्ट किया गया है. X पर इस वीडियो को @WeUttarPradesh ने पोस्ट शेयर किया है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स इस घटना पर मजेदार टिप्पणियां कर रहे हैं. कुछ लोग इसे यूपी पुलिस का 'भौकाल सिस्टम' कह रहे हैं, जबकि कुछ ने इस अजीबोगरीब घटना को लेकर मजाक उड़ाया है.