100 लाओ सरकार बनाओ, किसे मॉनसून ऑफर दे रहे हैं अखिलेश यादव?

Akhilesh Yadav Mansoon Offer: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में भाजपा की बड़ी हार की समीक्षा के बीच अखिलेश यादव ने आज एक ट्वीट कर तहलका मचा दिया. समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने एक एक्स पोस्ट में लिखा कि मानसून ऑफ़र: सौ लाओ, सरकार बनाओ! अखिलेश के इस ट्वीट के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. सवाल ये कि आखिर अखिलेश ये ऑफर किसे दे रहे हैं?

Social Media
India Daily Live

Akhilesh Yadav Mansoon Offer: समाजवादी पार्टी के चीफ और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने आज एक्स पर एक पोस्ट लिखा. उन्होंने लिखा कि 100 लाओ सरकार बनाओ. सवाल ये कि आखिर अखिलेश यादव किसे मॉनसून ऑफर दे रहे हैं? सवाल इसलिए भी क्योंकि अखिलेश ने ये मानसून ऑफर वाला पोस्ट ऐसे वक्त में किया है, जब उत्तर प्रदेश भाजपा में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और लोकसभा चुनाव में भाजपा की बड़ी हार की समीक्षा चल रही है.

इससे पहले भी अखिलेश यादव ने भाजपा में अंदरुनी कलह को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि देश की राजनीति में तोड़फोड़ करने वाली भाजपा अब अंदरुनी कलह से लड़ रही है. उन्होंने ये भी कहा कि राज्य की सरकार अपने अंदरुनी कलह से लड़ रही है और जनता के बारे में कोई नहीं सोच रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि था कि भाजपा की आपसी लड़ाई की वजह से राज्य में शासन-प्रशासन भी ठंडा पड़ गया है.

इस बीच कलह की खबरों के बाद जेपी नड्डा ने मौर्या को दिल्ली बुलाया था, जिसके बाद कहा गया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मौर्या से सरकार और संगठन के बीच तालमेल बैठाकर काम करने का निर्देश दिया था. साथ ही कहा गया था कि कोई भी नेता हल्की बयानबाजी न करे, जिससे कलह जैसी कोई बात सामने आए.  

अखिलेश ने पहले भी दिया था ऑफर

ये पहली बार नहीं है, जब अखिलेश यादव ने इस तरह का ऑफर दिया है. इससे पहले भी उन्होंने केशव प्रसाद मौर्या को ऑफर दिया था कि 100 विधायक लेकर आइए, सरकार बनाइए. माना जा रहा है कि इस बार भी अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य को ही ऑफर दिया है. 

100 विधायक लाने वाले से क्या होगा?

यूपी विधानसभा में सदस्यों की स्थिति की बात की जाए तो 403 सदस्यों वाली विधानसभा में भाजपा के पास 251 विधायक हैं. इसके बाद समाजवादी पार्टी के पास 105 विधायक हैं. दूसरे और तीसरे नंबर पर अपना दल (सोनेवाल) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी है, जिनके पास 13 और 6 विधायक हैं.

राज्य में सरकार बनाने के लिए 202 विधायकों की जरूरत है. अगर अखिलेश की बात मान ली जाती है, तो फिर विपक्ष के पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त आंकड़े होंगे और भाजपा सरकार अल्पमत में आ जाएगी. हालांकि, ये फिलहाल संभव नहीं दिख रहा है.