menu-icon
India Daily

साइड न मिलने पर किया पीछा, तोड़े गाड़ी के शीशे, सरिये से पीटा, मेरठ में पूर्व सपा सांसद के पोते की गुंडई का वीडियो

यूपी के मेरठ से एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लोग एक शख्स को बुरी तरह पीटते हुए नजर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में दिखाई दे रहा युवक सपा के पूर्व सांसद हरीशपाल के पोतों का पोता है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Uttar Pradesh
Courtesy: x

Uttar Pradesh: यूपी के मेरठ से एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लोग एक शख्स को बुरी तरह पीटते हुए नजर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में दिखाई दे रहा युवक सपा के पूर्व सांसद हरीशपाल के पोतों का पोता है, जिसने दिनदहाड़े शख्स को पीटा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक शख्स को बुररी तरह से लाठी डंडे और सरिये से मार रहेहैं. इस दौरान शख्स बुरी तरह से चोटिल है. घटनास्थल पर पुलिस मौजूद है.पुलिस आरोपियों को खींच कर पुलिस वैन में डालती हुई दिखाई पद रही है  

क्या है पूरा मामला?

मेरठ में सपा के पूर्व सांसद हरीशपाल के पोतों के वायरल होते इस वीडियो में आरोप है कि बीजेपी नेता जयकिरण गुप्ता के भाई और भतीजे पर दिनदहाड़े हमला किया है. दरअसल, उनकी गाड़ी को साइड न मिलने पर कई किलोमीटर तक पीछा कर चलते वाहन के सभी शीशे तोड़ दिए गए. इस भीषण हमले में बीजेपी नेता के भतीजे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके चलते उसे 10 टांके लगाने पड़े.

पुलिस ने थार गाड़ी को जब्त कर लिया

बता दें, हमलावर तीन गाड़ियों में भरकर मौके पर पहुंचे थे. इन युवकों ने सदर थाने के आबूलेन चौराहे पर अराजकता फैलाई. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए हमलावरों की थार गाड़ी को जब्त कर लिया है. वहीं, दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना को लेकर इलाके में तनाव बना हुआ है.