menu-icon
India Daily

यूपी के युवक के पीछे पड़ा सांप, एक महीने में 6 बार काटा, सामने आया यह गजब संयोग

UP News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के मलवा थाने क्षेत्र के सौरा गांव से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां रहने वाले एक 24 वर्षीय युवक को एक महीने के भीतर 6 बार सांप ने काटा और हर बार वह सुरक्षित बच गया. इस मामले को लेकर पीड़ित युवक ने खुलासा किया है. युवक का कहना है कि जब भी उसके साथ यह घटना होती है उसे पहले से ही इसका आभास हो जाता है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
UP
Courtesy: Social Media

UP News: उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति को सांप ने डसा एक या दो बार नहीं बल्कि एक महीने से भी कम समय में छह बार. रिपोर्ट के मुताबिक, हर बार जब सांप ने युवक को डसा तो उसे अस्पताल ले जाया गया और इलाज के बाद वह ठीक हो गया. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार , इस युवक को सांप ने पहली बार 2 जून को काटा था. यह हादसा तब हुआ जब वह अपने बिस्तर से सोकर उठ रहा था. तब से लेकर अब तक उसे पांच बार सांप काट चुके हैं, लेकिन अजब बात यह है कि वह हर बार सांप के काटने के बाद ठीक हो जा रहा है. 

यूपी के सौरा गांव के रहने वाले 24 वर्षीय विकास दुबे को सांप के काटने के कारण घर छोड़कर कहीं और रहने की सलाह दी गई थी.  इसके बाद वह राधानगर में अपनी मौसी के पास रहने लगा लेकिन यहां उसे सांप ने फिर से डस लिया. इसके बाद जब युवक के माता-पिता 6 जुलाई को उसे फिर अपने घर वापस लेकर आए तो एक सांप ने उसे फिर से काट लिया. परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर गए, जहां उसका इलाज किया गया और वह फिर से ठीक हो गया. 

युवक ने कही ये बात 

विकास का कहना है कि जब भी उसे सांप ने काटा तो उसे इसका पहले से ही आभाष हो जाता था. यह घटनाएं हमेशा शनिवार या रविवार के दिन हुई हैं. इस घटना पर वहां के डॉक्टर भी खासा हैरान हैं. रिपोर्ट के अनुसार, भारत में हर साल 50,000 लोग सांप काटने के कारण मारे जाते हैं.

महिला को निगल गया सांप 

पिछले हफ्ते इंडोनेशिया में एक 30 वर्षीय महिला को अजगर ने निगल लिया था .जब उसका पति उसे ढूँढ़ने गया तो उसने देखा कि उसके पैर 30 फ़ीट लंबे सांप के मुँह से बाहर निकले हुए थे. पति ने अजगर पर हमला करके उसे मार डाला लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी.