Human Foetus Found In Toilet Pipe: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां रविवार को शौचालय के पाइप में एक इंसानी भ्रूण मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. यह भ्रूण लगभग छह महीने पुराना था. पुलिस ने जानकारी दी कि मकान मालिक देवेंद्र उर्फ देवा ने शौचालय के पाइप को काटते समय इसे देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी.
देवेंद्र ने बताया कि शौचालय में पानी जमा हो गया था, जिससे उन्होंने पाइप को काटने का फैसला लिया. जैसे ही पाइप काटा गया, उसमें से एक भ्रूण बाहर निकला. यह देखकर सभी लोग हैरान रह गए. बाद में उन्होंने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की.
यूपी के जिला गाजियाबाद में एक मकान में बाथरूम की पाइप लाइन बंद हो गई। पाइप जब तोड़ा गया तो 6 महीने का भ्रूण बरामद हुआ। इस घर में 9 किराएदार रहते हैं, वो भ्रूण इन्हीं में से किसी एक का है। सभी की DNA जांच कराई जाएगी। pic.twitter.com/1qieCJVgp9
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) December 9, 2024
पुलिस ने बताया कि देवेंद्र के घर में नौ किराएदार रह रहे हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है. साथ ही, भ्रूण को सुरक्षित रख लिया गया है और डीएनए टेस्ट कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि किरायेदारों के डीएनए टेस्ट से यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि भ्रूण किससे संबंधित है और यह अपराध किसने किया.
डीएनए इंसान के शरीर का एक खास हिस्सा है, जो हर व्यक्ति में अलग होता है. इसका मतलब है कि हर किसी का डीएनए एक जैसा नहीं होता, लेकिन इसका एक हिस्सा ऐसा होता है जो पीढ़ी दर पीढ़ी मिलता है. इसी आधार पर पुलिस यह पता लगाएगी कि भ्रूण किस परिवार से संबंधित हो सकता है, जिससे अपराधी का पता चल सके.