menu-icon
India Daily

हाय रे इंसान! बाथरूम की पाइपलाइन से मिला 6 महीने का भ्रूण, DNA टेस्ट से 'पापी मां' की होगी खोज

Uttar Pradesh Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रविवार को शौचालय के पाइप में छह महीने पुराना इंसानी भ्रूण मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Human Foetus Found In Toilet Pipe
Courtesy: Pinterest

Human Foetus Found In Toilet Pipe: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां रविवार को शौचालय के पाइप में एक इंसानी भ्रूण मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. यह भ्रूण लगभग छह महीने पुराना था. पुलिस ने जानकारी दी कि मकान मालिक देवेंद्र उर्फ देवा ने शौचालय के पाइप को काटते समय इसे देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी.

देवेंद्र ने बताया कि शौचालय में पानी जमा हो गया था, जिससे उन्होंने पाइप को काटने का फैसला लिया. जैसे ही पाइप काटा गया, उसमें से एक भ्रूण बाहर निकला. यह देखकर सभी लोग हैरान रह गए. बाद में उन्होंने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की.

किराएदारों से हो रही पूछताछ

पुलिस ने बताया कि देवेंद्र के घर में नौ किराएदार रह रहे हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है. साथ ही, भ्रूण को सुरक्षित रख लिया गया है और डीएनए टेस्ट कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि किरायेदारों के डीएनए टेस्ट से यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि भ्रूण किससे संबंधित है और यह अपराध किसने किया.

DNA टेस्ट से कैसे होती है पहचान?

डीएनए इंसान के शरीर का एक खास हिस्सा है, जो हर व्यक्ति में अलग होता है. इसका मतलब है कि हर किसी का डीएनए एक जैसा नहीं होता, लेकिन इसका एक हिस्सा ऐसा होता है जो पीढ़ी दर पीढ़ी मिलता है. इसी आधार पर पुलिस यह पता लगाएगी कि भ्रूण किस परिवार से संबंधित हो सकता है, जिससे अपराधी का पता चल सके.