Man Stabs Wife Neighbour: करीब एक महीने पहले, उत्तर प्रदेश के महोबा में 25 साल की एक महिला ने अपना गांव छोड़ दिया, वो अपने 'शराबी' पति से दूर जाना चाहती थी और खुद को और अपने चार बच्चों को दिल्ली में एक नई ज़िंदगी देना चाहती थी. महिला को दिल्ली में मेड के रूप में नौकरी भी मिल गई थी. लेकिन कुछ ही दिनों में उसका पति उसके नए पते पर उसके पीछे-पीछे चला आया और उससे गांव लौटने की जिद करने लगा.
जब पत्नी ने बच्चों को लेकर उसके साथ जाने से मना कर दिया, तो रविवार की शाम को गुस्से में आकर पति ने पत्नी को चाकू मार दिया. इस दौरान बीच-बचाव करने आए पड़ोसी को गंभीर रूप से घायल कर दिया, फिर अपना गला भी काट लिया. पूरे वारदात को अंजाम देने वाले 27 साल के अमिताभ अहिरवार की मौके पर ही मौत हो गई. उसकी पत्नी सीमा रोहिणी के एक अस्पताल के ICU में एडमिट कराया गया है, जबकि उसके चार बच्चे, अभिषेक (8), तारिका (7), अनुराग (5) और देव (2) ICU के बाहर अपनी मां का इंतजार कर रहे हैं. पड़ोसी राजन वर्मा, जो बीच-बचाव करने आया था, उसकी हालत भी गंभीर है और उसे चाकू के कई घाव लगे हैं.
अमिताभ और सीमा की 9 साल पहले शादी हुई थी. सीमा के देवर राजेश ने बताया कि अमिताभ शराब पीता था और जुआ खेलता था. वो कोई काम नहीं करता था. सीमा और उसके बच्चे पहले मध्य प्रदेश में अपने परिवार के घर गए और फिर आखिरकार दिल्ली में अपने पिता के पास आ गए. पीतमपुरा में जीपी ब्लॉक के पीछे की झुग्गी में सीमा ने अपने पिता की झुग्गी के बगल में एक कमरा किराए पर ले लिया था. सीमा के पिता पास के मौर्य एन्क्लेव में सिक्योरिटी गार्ड हैं.
नीलम नाम की एक रिश्तेदार ने बताया कि सीमा के पिता अभी अच्छी हालत में नहीं हैं. वे बिना कुछ कहे ही बाहर चले गए. कुछ देर बाद झुग्गी में वापस आकर सीमा और राजन के कमरे बंद हैं. राजन के घर की बाहरी दीवारों पर लगा खून अभी भी साफ नहीं हुआ है.
राजेश ने बताया कि रविवार शाम को सीमा और अमिताभ के बीच झगड़ा हुआ था. फलों की दुकान पर सेल्समैन के तौर पर काम करने वाले राजन दोपहर के खाने के लिए घर आए थे. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उन्होंने सीमा और उनके पति के बीच लड़ाई की आवाज़ सुनी. इसके तुरंत बाद सीमा उनके दरवाज़े पर मदद के लिए आई.
नीलम ने बताया कि मैंने शाम 4 बजे के आसपास उनकी आवाज़ें सुनीं. जब मैं बाहर आई तो मैंने देखा कि राजन और सीमा के शरीर से खून बह रहा था. अमिताभ का गला कटा हुआ था. राजन के दोस्त रवि ने बताया कि राजन को चाकू मारा गया क्योंकि वह सीमा और अपनी पत्नी को बचाने की कोशिश कर रहा था. इससे पहले अमिताभ ने सीमा के पेट में चाकू मारा था.
रवि ने कहा कि जब मधु (राजन की पत्नी) उसे बचाने के लिए कूदी, तो अमिताभ ने उस पर भी हमला करने की कोशिश की. तभी राजन ने उसे धक्का देकर अलग कर दिया. इसके बाद अमिताभ ने सीमा के पेट में चाकू घोंप दिया. उसके बाद अमिताभ ने अपना गला काट लिया.
उत्तर पश्चिम क्षेत्र की अतिरिक्त डीसीपी संध्या स्वामी ने कहा कि बीएनएस की धारा 109 (हत्या का प्रयास) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने बताया कि तीनों को रोहिणी स्थित डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अमिताभ को मृत घोषित कर दिया गया.