Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां भारत विरोधी टिप्पणी देने पर एक शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उसके गिरफ्तार कर लिया गया. दरअसल, 23 साल के ऑटो मैकेनिक आसिफ शाह ने पाकिस्तान की तारीफ की और भारत विरोधी टिप्पणी की थी. दोस्तों ने शाह का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. बात दें, आसिफ शाह बरेली शहर के बाहरी इलाके में स्थित नबीनगर गांव का रहने वाला है.
शाह को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे लेकर जांच-पड़ताल की. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शाह का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. बता दें, शिकायत दर्ज होने के अगले दिन ही शाह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.
इलाके के सर्किल ऑफिसर पंकज कुमार श्रीवास्तव ने मामले की जानकारी देते हुए कहा, "वायरल वीडियो की जांच की गई और यह असली पाया गया. शाह पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 196 (दो समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 299 (किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है.