menu-icon
India Daily

पाकिस्तान की तारीफ पड़ी भारी, भारत विरोधी टिप्पणी पर UP के शख्स को भेजा जेल

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां भारत विरोधी टिप्पणी देने पर एक शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उसके गिरफ्तार कर लिया गया. दरअसल, 23 साल के ऑटो मैकेनिक आसिफ शाह ने पाकिस्तान की तारीफ की और भारत विरोधी टिप्पणी की थी. आइए जानते हैं पूरा मामला.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Uttar Pradesh
Courtesy: Freepik

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां भारत विरोधी टिप्पणी देने पर एक शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उसके गिरफ्तार कर लिया गया. दरअसल, 23 साल के ऑटो मैकेनिक आसिफ शाह ने पाकिस्तान की तारीफ की और भारत विरोधी टिप्पणी की थी. दोस्तों ने शाह का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. बात दें, आसिफ शाह बरेली शहर के बाहरी इलाके में स्थित नबीनगर गांव का रहने वाला है.

जब आसिफ शाह का वीडियो दक्षिणपंथी समूह के नेता हिमांशु पटेल और एक अन्य व्यक्ति अनिल शर्मा के नजर में आई. दोनों ने शाह के खिलाफ अलग-अलग पुलिस शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद रविवार यानी 6 अक्टूबर को बरेली कैंट पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ FIR दर्ज की गई. फिर सोमवार के दिन शाह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

शाह को लेकर की जांच-पड़ताल

शाह को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे लेकर जांच-पड़ताल की. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शाह का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. बता दें, शिकायत दर्ज होने के अगले दिन ही शाह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.

सर्किल ऑफिसर ने दी जानकारी

इलाके के सर्किल ऑफिसर पंकज कुमार श्रीवास्तव ने मामले की जानकारी देते हुए कहा, "वायरल वीडियो की जांच की गई और यह असली पाया गया. शाह पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 196 (दो समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 299 (किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है.