Uttar Pradesh Police: यह मामला बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र का है. वहां एक निजी स्कूल में 12वीं की छात्रा पढ़ती थी. शुक्रवार को अचानक उसने अपने घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मृतक छात्रा के पिता ने शिक्षिका पर आरोप लगाया कि छात्रा की परीक्षा चल रही थी और शिक्षिक फीस के लिए उसे परेशान कर रहे थे.
परिजनों ने दी जानकारी
पिता ने बताया कि टीचर ने बच्ची को परीक्षा भी देने नहीं दिया, जिसके कारण वो बहुत परेशान थी. पिता ने कहा मेरी दो बेटियां थी, लेकिन अब सिर्फ जिंदा है . वहीं टीचर से इस मामले में बताया कि बच्ची कभी भी स्कूल नहीं आई वो अप्रैल के बाद सीधा एग्जाम देने आई. स्कूल प्रशासन ने उसको हर रोज स्कूल आने को कहा था. टीचर ने ये भी कहा कि कई महीने से उसने फीस नहीं दी थी. टीचर ने कहा, 'परिवार द्वारा लगाया गया सभी आरोप गलत है. हमने उसको कभी परेशान नहीं किया.'
इस मामले में SHO ने दी जानकारी
SHO पंकज कुमार ने बताया कि सिटी कोतवाली क्षेत्र की एक युवती ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.