Champions Trophy 2025

Pan Masala Controversy: यूपी विधानसभा में पान मसाला खाकर आ रहे कई विधायक, वीडियो में देखें स्पीकर सतीश महाना का गुस्सा

यूपी विधानसभा में इस समय बजट सत्र चल रहा है. मंगलवार को बजट पर चर्चा होनी है. सदन शुरू होने से स्पीकर महाना ने सदन के प्रवेश द्वार पर पान मसाला खाकर थूकने वालों पर नाराजगी जताई.

Social media

उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को अनोखा नजारा देखने को मिला. सदन के बाहर स्पीकर ने पान मसाला के दाग साफ कराए. इस दौरान वो सदन में पान मसाला खाकर आने वाले विधायकों पर गुस्सा करते दिखे. उन्होंने विधायकों से अपील की कि वो सदन में पान मसाला न खाकर आएं. स्पीकर के द्वारा फ्लोर से पान मसाला के दाग धुलवाने का वीडियो भी सामने आया है. 

उत्तर विधानसभा के स्पीकर के ऑफिस से ये वीडियो जारी किया है. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले उन्हें सूचना मिली कि विधानसभा मंडप के प्रवेश द्वार पर पान मसाला थूका गया है. इसके बाद वो इसका निरीक्षण करने खुद आए. उन्होंने अपने सामने ही सफाई करवाई और इस घटना को लेकर नाराजगी जताई.
 
वीडियो में क्या कहते दिखे सतीश महाना?
स्पीकर सतीश महाना ने कहा कि जिसने भी सदन के प्रवेश द्वार पर ये सब किया है वो इसे कृत्य को स्वीकार करे. वरना उन्हें ऐसा करने वालों को बुलाना पड़ेगा. इसके बाद सदन में भी उन्होंने इस गंभीर मुद्दे पर उठाया. उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा प्रदेश के 25 करोड़ लोगों के सम्मान और आस्था का प्रतीक है. सदन को स्वच्छ रखने के साथ ही इसकी मर्यादा बनाए रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है.

मुख्य विपक्षी पार्टी सपा के विधायकों ने प्रदेश के विश्वविद्यालयों में कार्य परिषद के चुनाव नहीं कराए जाने पर विरोध जताया. इसके साथ ही उन्होंने कुलपतियों की नियुक्तियों में पीडीए को नजरअंदाज  करने पर भी आपत्ति जताई. इसके बाद सपा सदस्यों ने सदन से वॉक-आउट किया.