menu-icon
India Daily

गोंडा में सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, 2 की मौत-1 घायल

Uttar Pradesh Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बहराइच जिले के निवासी ओम प्रकाश और उनके ससुर बेंचई लाल की मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी सुमन गंभीर रूप से घायल हो गई. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Uttar Pradesh Accident

Uttar Pradesh Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में बहराइच जिले के निवासी ओम प्रकाश और उनके ससुर बेंचई लाल की मौत हो गई. इस हादसे में उनकी बेटी सुमन गंभीर रूप से घायल हो गई. बता दें कि यह घटना गोंडा-बहराइच सीमा पर स्थित सिसई माफी गांव के पास हुई. 

यह घटना तब हुई जब ओम प्रकाश अपनी मोटरसाइकिल से आ रहे थे और एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई. इस पर उनकी पत्नी और ससुर भी साथ बैठे थे. 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ओम प्रकाश (24), उनकी पत्नी सुमन (22) और ससुर बेंचई लाल (45) मंगलवार को बटौरा धाम मंदिर दर्शन के लिए गोंडा जिले के कर्नलगंज आए थे. घर लौटते समय तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे ओम प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई.

घायल महिला का इलाज जारी: 

हादसे के बाद सुमन और बेंचई लाल को गंभीर हालत में गोंडा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल लाया गया, जहां बेंचई लाल को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, सुमन का उपचार जारी है. खरगूपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक कमला कांत त्रिपाठी ने बताया कि ट्रक चालक की पहचान की जा रही है और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.