Woman Ends Life In Jhansi: झांसी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 36 साल की महिला ने इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि वह नवरात्रि के दौरान व्रत और पूजा नहीं कर पा रही थी. यह घटना बुधवार को उत्तर प्रदेश के झांसी में हुई, जहां प्रियंशा सोनी नाम की महिला ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. वह नवरात्रि को लेकर काफी उत्साहित थीं और पूजा की सारी तैयारियां भी कर ली थीं. लेकिन नवरात्रि शुरू होते ही उनके पीरियड्स आ गए, जिससे वह व्रत और पूजा नहीं कर पाईं. इस बात से वह इतना दुखी हो गईं कि उन्होंने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला कर लिया.
प्रियंशा अपने पति मुकेश सोनी और दो बेटियों, 3 साल की जानवी और 2 साल की मानवी के साथ झांसी के पन्ना लाल गल्ला कुआं इलाके में रहती थीं. उनके पति ने बताया कि वह नवरात्रि को लेकर बेहद खुश थीं और पूरी श्रद्धा से इसकी तैयारियां कर रही थीं. उन्होंने पूजा के लिए सारी जरूरी चीजें भी खरीद ली थीं. लेकिन जब पीरियड्स आए तो वह काफी परेशान हो गईं.
प्रियंशा अपने पति मुकेश सोनी और दो बेटियों, 3 साल की जानवी और 2 साल की मानवी के साथ झांसी के पन्ना लाल गल्ला कुआं इलाके में रहती थीं. उनके पति ने बताया कि वह नवरात्रि को लेकर बेहद खुश थीं और पूरी श्रद्धा से इसकी तैयारियां कर रही थीं. उन्होंने पूजा के लिए सारी जरूरी चीजें भी खरीद ली थीं. लेकिन जब पीरियड्स आए तो वह काफी परेशान हो गईं.
मुकेश ने उन्हें समझाने की कोशिश की और भरोसा दिलाया कि इससे कुछ गलत नहीं होगा, लेकिन प्रियंशा ने उनकी एक न सुनी और जहर खा लिया. परिवार वाले फौरन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां इलाज के बाद उनकी हालत थोड़ी ठीक हुई और उन्हें घर भेज दिया गया.
हालांकि, घर लौटने के कुछ समय बाद प्रियंशा की तबीयत अचानक बिगड़ गई. परिवार वाले उन्हें फिर से अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस मामले की विस्तार से जांच पड़ताल कर रही है.