menu-icon
India Daily

रील देखने में बिजी था डॉक्टर, तभी महिला को आ गया हार्ट अटैक; हुई मौत

UP Hospital: आगरा के मैनपुरी जिले में एक महिला की तब हार्ट अटैक से मौत हो गई है जब डॉक्टर इलाज के बजाय रील देखने में बिजी था. यह मामला क्या है और महिला की मौत कब हुई, चलिए जानते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
UP Hospital

UP Hospital: डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया गया है लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनने के बाद इस कहावत से मन उठ जाएगा. दरअसल, आगरा के मैनपुरी जिले में एक महिला की तब हार्ट अटैक से मौत हो गई है जब डॉक्टर इलाज के बजाय रील देखने में बिजी था. यह घटना मंगलवार दोपहर की है, जब 60 साल की महिला, प्रभेश कुमारी, को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल लाया गया. महिला के परिवारवालों का कहना है कि डॉक्टर आदर्श सांगेर ने उनकी मां का इलाज करने की बजाय अपने मोबाइल फोन पर वीडियो देखने में व्यस्त रहे.

परिवार ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने एक नर्स को मरीज का इलाज करने के लिए कहा और खुद अपनी ड्यूटी से बचते रहे. उन्होंने कई बार डॉक्टर से मदद मांगी, लेकिन डॉक्टर ने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया. महिला की हालत बिगड़ने पर जब उनके बेटे ने विरोध किया, तो डॉक्टर ने गुस्से में आकर उन्हें थप्पड़ मार दिया. इस घटना से अस्पताल में हंगामा मच गया और पुलिस को आना पड़ा.

मोबाइल फोन पर बिजी था डॉक्टर:

सीसीटीवी फुटेज में डॉक्टर को अपनी कुर्सी पर बैठे हुए और मोबाइल फोन पर बिजी दिखाया गया, जबकि नर्स मरीज का इलाज कर रही थी. वीडियो में यह भी दिखा कि डॉक्टर ने महिला के बेटे को थप्पड़ मारा. इस फुटेज के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश बढ़ गया.

महिला के बेटे, गुरु शरण सिंह, ने बताया कि जब वे अपनी मां को लेकर अस्पताल पहुंचे, तो डॉक्टर ने उन्हें हल्के लक्षणों वाला मरीज मानते हुए इलाज में कोई खास ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि 15 मिनट तक डॉक्टर ने इलाज में कोई रुचि नहीं दिखाई, जबकि उनकी मां की हालत बिगड़ती जा रही थी.

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मदन लाल ने घटना की पुष्टि की और कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. अगर डॉक्टर दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भी दी गई है.