menu-icon
India Daily

'वो मुझे ब्लैकमेल कर रहा था, मैंने उस पर तेजाब फेंक दिया', पूर्व प्रेमी को महिला ने सिखाया 'सबक'

UP Acid Attacks News: अलीगढ़ में एक शख्स को एक महिला से छेड़छाड़ के बाद गंभीर परिणाम भुगतने पड़े. महिला ने आरोपी पर तेजाब फेंक दिया. महिला अपने पर्स में तेजाब की बोतल छिपाकर लाई थी. एसिड अटैक की घटना में आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गया, जो खुद ही घटनास्थल से बाइक से फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
UP Acid Attacks News
Courtesy: pinterest

UP Acid Attacks News: एक महिला को एक शख्स लगातार ब्लैकमेल कर रहा था और उसे धमका भी रहा था. आरोपी, महिला का पूर्व प्रेमी बताया जा रहा है. लगातार ब्लैकमेलिंग से परेशान महिला ने अपने पूर्व प्रेमी को एक रेस्टोरेंट में बुलाया. कहा जा रहा है कि बातचीत के दौरान महिला ने अपने बैग से तेजाब का बोतल निकाला, ढक्कन खोला और पूर्व प्रेमी के चेहरे पर फेंक दिया. घटना उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की है. घटना में महिला भी गंभीर रूप से झुलस गई, जिसे अस्पताल में एडमिट कराया गया है. 

महिला ने आरोप लगाया कि वो मुझे ब्लैकमेल कर रहा था और पैसे मांग रहा था, इसलिए मैंने उस पर तेजाब फेंक दिया. मैंने उससे शादी नहीं की और किसी और से शादी कर ली. मैं तलाकशुदा हूं...उसने मुझसे कहा था कि वह मुझसे शादी करेगा लेकिन वह मुझे धमकाता रहा.

आरोपी का नाम विवेक बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी के बाद पुलिस रेस्टोरेंट में पहुंची, लेकिन इससे पहले आरोपी वहां से भाग निकला. उधर, तेजाब से पूर्व प्रेमी पर हमला करने वाली महिला एक बच्चे की मां है. फिलहाल, पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी.

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने क्या बताया?

रेस्तरां मैनेजर ने कहा कि हमने अभी-अभी रेस्तरां खोला था. जब वे आए, हम रेस्तरां की सफाई कर रहे थे. महिला बाहर बैठी थी और बाद में अंदर आई. पांच मिनट बाद, एक आदमी उससे मिलने आया. उन्होंने डोसा और छोले भटूरे का ऑर्डर दिया. वे बात कर रहे थे और मैं नाश्ते के लिए चला गया. थोड़ी देर बाद एक आदमी दौड़ता हुआ आया और बोला सर, देखिए क्या हुआ... मैं समझ नहीं पाया कि क्या हुआ और फिर महिला ने कहा, मैंने उस पर तेजाब फेंक दिया.

मैनेजर ने कहा कि महिला ने मुझे बताया कि वो आदमी मुझे कई सालों से परेशान कर रहा था और ब्लैकमेल कर रहा था और इसीलिए मैंने उस पर तेजाब फेंका. वहीं, पुलिस ने बताया कि महिला भी इस घटना में झुलस गई है और उसका इलाज किया जा रहा है. सहायक पुलिस आयुक्त मयंक पाठक ने कहा कि पुरुष और महिला एक-दूसरे को जानते थे और उनके बीच व्यक्तिगत मतभेद थे. पुरुष फरार है. पाठक ने कहा कि महिला के इस दावे पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी कि उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था, मामले की जांच चल रही है और पुरुष को खोजने के प्रयास जारी हैं.