UP Woman Assault News: पीटा, सिर भी मुंडवा दिया... भतीजे पर उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला के साथ 'तालिबानी' सलूक
UP Woman Assault News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला को अपनी भतीजे की शिकायत भारी पड़ गई. दरअसल, महिला का आरोप है कि भतीजे ने उसका उत्पीड़न किया था. इसी की शिकायत करने के बाद महिला की पिटाई की गई और उसका सिर भी मुंडवा दिया गया. मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
UP Woman Assault News: उत्तर प्रदेश के एक विचलित करने वाले वीडियो में एक महिला का सिर मुंडा हुआ है और हाथ-पैर बंधे हुए हैं. महिला लकड़ी के लट्ठे पर बैठी दिख रही है. उसका पति भी भीड़ के सामने लकड़ी के डंडे से उसकी जांघों और पीठ पर बार-बार मार रहा है. घटना करीब एक हफ्ते पुरानी बताई जा रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
महिला के साथ तालिबानी सलूक वाला मामला कन्नौज के एक गांव का बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कन्नौज के एसपी अमित कुमार आनंद ने कहा कि एक महिला की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में पिटाई करते दिख रहा व्यक्ति महिला का पति है. छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जांच चल रही है.
आखिर महिला के साथ क्यों किया गया तालिबानी सलूक?
महिला का नाम उसकी पहचान छिपाने के लिए गुप्त रखा गया है. महिला ने शिकायत की थी कि उसका भतीजा उसे परेशान कर रहा है. इसकी शिकायत उसने अपने पति से कर दी. इसके बाद महिला का पति भतीजे के खिलाफ पुलिस से शिकायत दर्ज कराने के बजाए अपनी पत्नी पर ही भड़क गया.
मामले की सुनवाई के लिए महिला का पति पंचायत में चला गया. पंचायत की सुनवाई के बाद महिला और उसके भतीजे का सिर मुंडवाने और महिला के पति को सार्वजनिक रूप से उसकी पिटाई करने का आदेश दिया. सिर पर दुपट्टा बांधे महिला ने कहा कि आरोपियों ने जबरदस्ती मेरे बाल काट दिए.
महिला ने भागकर पुलिस से की शिकायत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, छिबरामऊ की महिला ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और कोतवाली जाकर पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. पीड़िता ने विशुनगढ़ थाना की पुलिस को बताया कि वो रविवार सुबह घर पर काम कर रही थी. इस दौरान उसके भतीजे ने उससे छेड़छाड़ की.
पीड़िता के मुताबिक, जब उसने छेड़छाड़ का विरोध किया, तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की. जब परिजन को ये बता पता चली तो आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बजाए, उन्होंने भी मेरे साथ मारपीट की.
Also Read
- UP Politics: 'माफिया के साथ मंच शेयर नहीं कर सकता', भाजपा के कार्यक्रम को बीच में ही छोड़ गए फैजाबाद के पूर्व सांसद?
- Hathras Road Accident: हाथरस में हुआ दर्दनाक हादसा, 12 लोगों की मौत, कई घायल
- Bahraich Wolf Terror: न स्कूल, न बाजार, न खेती-किसानी... भेड़ियों के खौफ वाले बहराइच में लगा 'अघोषित लॉकडाउन'!