UP Weather Update Today: उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ली है. शुक्रवार की रात प्रदेश में 73 साल का तापमान रिकॉर्ड टूटा, जबकि शनिवार सुबह कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश में अगले 48 घंटों तक आंधी और तेज बारिश की संभावना बनी हुई है.
तेज बारिश से बढ़ी ठंड, अगले 48 घंटों तक सतर्कता जरूरी
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों से यूपी के कई जिलों में लगातार बारिश जारी है. शनिवार सुबह नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़, मथुरा, लखनऊ समेत कई शहरों में बारिश से मौसम ठंडा हो गया. फरवरी के अंत तक जहां गर्मी का अहसास होने लगा था, वहीं अचानक हुई बारिश ने ठंड बढ़ा दी. वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कई इलाकों में मेघगर्जन के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है, हालांकि इसके बाद तापमान फिर बढ़ने लगेगा.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
बता दें कि मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, कन्नौज, फर्रुखाबाद, हरदोई, आगरा, कानपुर, लखनऊ, रायबरेली, अयोध्या, बस्ती, बलरामपुर, सीतापुर, बरेली, मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद, सहारनपुर समेत कई जिलों में आज तेज बारिश की संभावना जताई गई है.
73 सालों में सबसे गर्म रात का रिकॉर्ड
वहीं 28 फरवरी की रात लखनऊ में न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 1952 के बाद से अब तक की सबसे गर्म फरवरी रातों में से एक है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार गर्मी जल्दी दस्तक देगी और मार्च में हीट वेव का खतरा बढ़ सकता है.
गर्मी भी बनाएगी नया रिकॉर्ड
मौसम विभाग के अनुसार, इस साल गर्मी नया रिकॉर्ड बना सकती है. जनवरी में सामान्य से 88% कम बारिश होने के कारण तापमान तेजी से बढ़ रहा है. मई-जून तक कई जिलों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है.