Delhi Assembly Elections 2025

UP में बदल रहा मौसम का मिजाज, दो दिनों तक बारिश के बन रहे आसार

UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल बदलता नजर आ रहा है. बारिश होने की सभंवना है और हल्का कोहरा छाया रह सकता है. चलिए जानते हैं कैसे रहेगा आज का मौसम.

UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल चुका है. राज्य में अगले दो दिनों तक बारिश होने की संभावना है, और इसके साथ ही हल्का कोहरा भी छा सकता है. 6 फरवरी से 9 फरवरी तक मौसम साफ रहने का अनुमान है. इस समय प्रदेश में दिन में तेज धूप और रात में हल्की ठंड महसूस हो रही है. 4 फरवरी को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में कहीं-कहीं बारिश और बिजली चमकने की संभावना है. पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है. इस दौरान, देर रात और सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रह सकता है. 

मौसम विभाग के अनुसार, 4 फरवरी को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ और गाजियाबाद जिले में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है. इसके अलावा हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, संभल, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.

न्यूनतम तापमान:

  • मेरठ– 8.6℃

  • अलीगढ़– 8.8℃

  • नजीबाबाद– 8.5℃

  • मुजफ्फरनगर– 9.1℃

  • अयोध्या– 9.5℃

  • बस्ती– 10℃

  • फतेहपुर– 10.2℃

अधिकतम तापमान:

  • मुजफ्फरनगर– 22.6℃

  • नजीबाबाद– 22.8℃

  • मेरठ– 23.6℃

  • बुलंदशहर– 23℃

  • लखनऊ– न्यूनतम 11.5℃, अधिकतम 28℃

5 फरवरी का मौसम:

5 फरवरी को पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहने का अनुमान है. 6 फरवरी से 9 फरवरी तक पश्चिमी और पूर्वी यूपी दोनों क्षेत्रों में मौसम साफ रहने की संभावना है. टेम्प्रेचर में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है, जिसके कारण ठंड में कमी आई है.