menu-icon
India Daily

यूपी में मौसम ने फिर बदली करवट, बिजनौर-मुरादाबाद समेत कई जिलों में गिरेंगे ओले; तेज हवाएं बढ़ाएंगी ठंड

उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. जहां शुक्रवार को दिन में तेज धूप ने दर्शन दिए थे, वहीं शाम होते-होते मौसम बदल गया. रात के समय में हल्की बूंदाबांदी हुई.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
UP Weather Today

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. जहां शुक्रवार को दिन में तेज धूप ने दर्शन दिए थे, वहीं शाम होते-होते मौसम बदल गया. रात के समय में हल्की बूंदाबांदी हुई. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में यूपी के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. 15, 16 और 17 मार्च को कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है. इसके बाद मौसम साफ हो सकता है.

15 मार्च को यूपी के कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है. रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और संभल जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी संभावना जताई जा रही है. पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और आसपास के इलाकों में ओले गिरने की संभावना है. वहीं, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर और शामली जिलों में बादल गरजने और बिजली चमकने के आसार हैं.

इन जिलों में चलेगी तेज हवा और बारिश?

हापुड़, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, हाथरस और कासगंज जिलों में भी गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. इसके अलावा एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, महोबा, झांसी और ललितपुर जिलों में भी बिजली चमकने और बादल गरजने की संभावना है.

बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और हाथरस में झोंकेदार तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में भी तेज हवा चलने के आसार हैं.

16 मार्च को भी बारिश होने की संभावना: 

16 मार्च को भी पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बदलाव का कारण पश्चिमी विक्षोभ है, जो प्रदेश में मॉइश्चर बढ़ा रहा है. इसलिए अगले कुछ दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा.