UP Weather: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट बदल रहा है. नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते राज्य के मौसम में कई बदलाव हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश के दोनों हिस्सों में बादल छाए हुए हैं. इसके अलावा आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही बिजली गिरने का अलर्ट भी दिया गया है. इस बदलाव के चलते, नोएडा और गाजियाबाद में आज सुबह की शुरुआत हल्की बूंदाबांदी के साथ हुई है और इन दोनों शहरों के ज्यादातर इलाकों में हल्की बारिश हो रही है.
दिन के समय में प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. पिछले कुछ दिनों से लोगों को गर्मी और चुभती हुई धूप से परेशान हो रहे थे, अब उससे राहत मिल सकती है. यूपी के कई जिलों में आज बारिश के साथ मौसम में ठंडक आ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के करीब 33 जिलों में बारिश हो सकती है. इसके अलावा, कुछ इलाकों में हल्का कोहरा भी देखने को मिल सकता है.
मौसम विभाग ने कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है जिसमें बाराबंकी, शामली, सहारनपुर, बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, एटा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, बुलंदशहर, मथुरा, अलीगढ़, कासगंज, हाथरस, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, फर्रुखाबाद, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी शामिल हैं. इन जिलों में बादल गरजने के साथ बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, 21 फरवरी तक यूपी का मौसम इसी तरह से रह सकता है. इस दौरान कुछ इलाकों में बारिश होती रहेगी. जबकि कुछ जगहों पर मौसम साफ रहेगा. बारिश से तापमान में कमी आने की संभावना है, जिससे ठंडक बनी रहेगी.