menu-icon
India Daily

UP Weather: UP में बढ़ने वाली है सर्दी, अगले 24 घंटों में कई जिलों में बरसेंगे बादल

UP Weather: उत्तर प्रदेश में 21 से 23 जनवरी तक पश्चिमी क्षेत्रों में बारिश हो सकती है, जिससे सर्दी बढ़ेगी. कई जिलों में घना कोहरा और तेज हवाएं चलेंगी. लखनऊ में हल्का कोहरा रहेगा, जबकि कानपुर में ठंड अधिक रहेगी.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
UP Weather

UP Weather: उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में 21 से 23 जनवरी के बीच बारिश हो सकती है. इससे सर्दी और बढ़ सकती है. साथ ही, सोमवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. हालांकि, पूर्वी उत्तर प्रदेश का मौसम सूखा रहेगा.

सोमवार को उत्तर प्रदेश के इन जिलों में घना कोहरा देखने को मिल सकता है जिनमें बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, कानपुर देहात, अंबेडकर नगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर.

लखनऊ का मौसम: 

लखनऊ में रविवार सुबह घना कोहरा था. हालांकि, दिन में आकाश साफ रहा और तेज धूप ने ठंड से राहत दिलाई. शाम होते-होते फिर से ठंडी हवाएं चलने लगीं, जिससे ठंड बढ़ गई. लखनऊ का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा था. सोमवार को लखनऊ में सुबह और शाम हल्का कोहरा रहेगा.

कानपुर में सबसे ज्यादा ठंड: 

उत्तर प्रदेश का कानपुर शहर रविवार को सबसे ठंडा रहा. यहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री कम था.

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर प्रदेश में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. इसके अलावा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में 21 से 23 जनवरी के बीच हल्की बारिश और गरज के साथ बर्फबारी की संभावना है.