menu-icon
India Daily

UP Weather Update: यूपी में मचा सर्दी का आतंक, कानपुर-बांदा में कड़ाके की सर्दी; जारी हुआ बारिश का अलर्ट

UP Weather Forecast: उत्तर भारत और यूपी में कड़ाके की ठंड ने लोगों को बेहाल कर दिया है. यूपी के छोटे शहरों और कस्बों में भी सर्दी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. फिरोजाबाद और जौनपुर में तो ठंड इतनी ज्यादा हो गई है कि लोग सिहर उठे हैं. शुक्रवार सुबह सड़कों पर कोहरे की चादर बिछी रही, जिससे विजिबिलिटी बहुत खराब हो गई थी और लोग दूर तक कुछ नहीं देख पा रहे थे.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
UP Weather Forecast
Courtesy: Pinterest

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अब ठंड का सितम बढ़ने लगा है, जिससे लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं. शुक्रवार सुबह यूपी के कई इलाकों में घना कोहरा छाया, जिससे लोगों को आगे कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में गलन वाली ठंड महसूस हो रही है. तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण दिन में भी ठंड बढ़ गई है और रात में कंपाने वाली ठंड का सिलसिला जारी है.

लखनऊ में न्यूनतम तापमान 7.4°C और अधिकतम तापमान 17.1°C दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार 3 जनवरी को यूपी के कुछ हिस्सों में मध्यम कोहरा देखा जा सकता है. कोहरा खास रूप से यूपी के पूर्वी और पश्चिमी जिलों में ज्यादा दिखाई दे सकता है. हालांकि, इस दिन मौसम साफ रहेगा और कहीं भी शीतलहर या भारी कोहरे का अलर्ट नहीं जारी किया गया है.

बारिश की संभावना

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में यूपी में हल्की बारिश हो सकती है, हालांकि यह बारिश कुछ ही जिलों में होने की संभावना है. अगले 24 घंटों में यूपी के अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है. इसके अलावा, 6 जनवरी को सहारनपुर और मुजफ्फरनगर सहित कुछ जिलों में बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है.

आने वाले दिनों का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, 4 और 5 जनवरी को प्रदेश में मौसम साफ रहेगा, लेकिन कुछ स्थानों पर हल्का कोहरा देखा जा सकता है. इन दिनों में शीतलहर का कोई खास अलर्ट नहीं होगा. 

शीतलहर और कोहरे का असर

मौसम विभाग के अनुसार, यूपी के कई जिलों में शीतलहर का असर देखा जा सकता है.  गोरखपुर, देवरिया, संत कबीरनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, कुशीनगर, महराजगंज, बहराइच, लखीमपुर खीरी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, सीतापुर, बाराबंकी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, बुलंदशहर और मथुरा जैसे क्षेत्रों में शीतलहर का असर हो सकता है.

वहीं, कांशीरामनगर, मैनपुरी, फिरोजाबाद, एटा, इटावा, कानपुर, बांदा, चित्रकूट, इलाहाबाद, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र, रायबरेली और लखनऊ जैसे शहरों में घना कोहरा रहने की संभावना है. इन इलाकों में शीत दिवस का यलो अलर्ट जारी किया गया है.

पश्चिमी विक्षोभ का असर

पूर्वी अफगानिस्तान और इराक के पास स्थित पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 5 जनवरी को बर्फबारी के साथ बारिश हो सकती है. इसका असर उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल सकता है, जिसमें दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं. इन क्षेत्रों में हल्की से छिटपुट बारिश हो सकती है.

आज का तापमान

गुरुवार को यूपी के विभिन्न शहरों में अधिकतम तापमान में काफी अंतर देखा गया. बांदा में अधिकतम तापमान 22.2°C रहा, जबकि चुर्क में न्यूनतम तापमान 4.6°C दर्ज किया गया. अन्य शहरों में जैसे नजीबाबाद, बरेली और शाहजहांपुर में अधिकतम तापमान 13°C से 13.5°C के बीच रहा, जबकि अयोध्या, कानपुर और फुरसतगंज जैसे स्थानों पर न्यूनतम तापमान 5°C से 5.5°C तक रहा.