menu-icon
India Daily

यूपी में बढ़ती गर्मी के बीच बारिश देगी राहत! जानें किस शहर में कैसा रहेगा मौसम

UP Temperature Today: उत्तर प्रदेश में मौसम में धीरे-धीरे गर्मी बढ़ती जा रही है. 2 अप्रैल को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मौसम साफ रहने के कारण दिन में तापमान बढ़ सकता है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
UP Temperature Today

UP Temperature Today: उत्तर प्रदेश में मौसम बदलता जा रहा है. धीरे-धीरे गर्मी बढ़ रही है और तापमान में बढ़ोतरी होती जा रही है. 2 अप्रैल की बात करें तो यूपी के कई हिस्सों में मौसम साफ रहने से टेम्प्रेचर बढ़ सकता है. हालांकि, 24 घंटे बाद मौसम में बड़ा बदलाव होने की संभावना है. 3 अप्रैल को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी का अनुमान है. 

राजधानी लखनऊ में 2 अप्रैल को मिनिमम टेम्प्रेचर 16.7°C और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 36.7°C तक पहुंच गया है जिसके चलते दिन में गर्मी महसूस होने लगी है. राज्य के कई हिस्सों में भी गर्मी का असर दिख रहा है लेकिन कुछ ही दिनों में हल्की बारिश के साथ मौसम में राहत मिलने की उम्मीद है. 

3 और 4 अप्रैल को मौसम में बदलाव: 

3 अप्रैल को पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश होने की उम्मीद है. मौसम में ठंडक का एहसास होगा. वहीं, 4 अप्रैल से मौसम फिर से साफ हो जाएगा. इसके बाद, 5 और 6 अप्रैल की बात करें तो राज्य में मौसम साफ रहने की संभावना है. 7 अप्रैल को मौसम फिर से शुष्क रहने की उम्मीद जताई गई है.

बढ़ सकता है तापमान: 

यूपी के पश्चिमी हिस्से में अगले 5 दिनों के दौरान मैक्सिमम टेम्प्रेचर में बढ़ोतरी हो सकती है. यहां का टेम्प्रेचर 3-5 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है. 2 अप्रैल से अगले 24 घंटों में मैक्सिमम टेम्प्रेचर 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी अगले 3 दिनों में 2-4 डिग्री सेल्सियस टेम्प्रेचर बढ़ सकता है. 

कई हिस्सों में बढ़ जाएगा तापमान: 

यूपी के कई शहरों में मैक्सिमम टेम्प्रेचर में बढ़ोतरी हो सकती है. फतेहपुर में 40.2°C, प्रयागराज में 39.6°C, वाराणसी में 39°C, बलिया में 38°C, कानपुर ग्रामीण में 38.4°C और सुल्तानपुर में 38.2°C तक तापमान दर्ज किया गया है. इसके अलावा, मेरठ, अलीगढ़, और मुरादाबाद जैसे शहरों में भी तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है.