menu-icon
India Daily

यूपी में मौसम ने लिया यू-टर्न, कई जिलों में 50 किमी/घंटा रफ्तार से हवाएं और बारिश; जानिए अपने जिले का हाल

यूपी में मौसम बदल गया है, अवध के कई जिलों में रात को बारिश हुई, ओले गिरे और धूल भरी आंधियां चलीं, जिससे तापमान में बदलाव आया है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
up weather update
Courtesy: pinterest

Up Weather Update: यूपी में मौसम ने अचानक यू-टर्न ले लिया है, जिससे पूरे राज्य में मौसम का मिजाज बदल गया है. इस बदलाव का असर बीती रात से देखने को मिला, जब कई जिलों में धूल भरी आंधी के साथ ओले गिरे. बहराइच जिले में ओले काफी बड़े आकार के थे, जो लोगों के लिए हैरान कर देने वाले थे. इसके अलावा, प्रदेश के पूर्वी-तराई इलाकों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 45 से ज्यादा जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना है. 

बुधवार को संतकबीर नगर, बहराइच और चुर्क जैसे इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बृहस्पतिवार से पश्चिमी विक्षोभ के असर से पूर्वा और पछुआ हवाओं में प्रतिक्रिया होगी, जिससे बारिश की तीव्रता और क्षेत्रफल में बढ़ोतरी होगी. इससे दिन के तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट आने का अनुमान है, जबकि रात के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. इस दौरान हवा 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है और कुछ जगहों पर बिजली गिरने की भी संभावना है, जिससे सावधानी बरतने की जरूरत है.

तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार

यूपी के कई जिलों में इस बदलाव के कारण तेज गर्मी का सामना भी करना पड़ा. बुधवार को आगरा, झांसी और अन्य जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया. वहीं, प्रयागराज, कानपुर और मुजफ्फरनगर जैसे स्थानों पर भी गर्मी बढ़ी हुई थी. लखनऊ में सुबह के समय अचानक अंधेरा छा गया, जिससे मौसम ने पूरी तरह से अपना रुख बदल लिया. इस दौरान कई क्षेत्रों में भारी बारिश और आंधी आई, जिससे बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई.

इन जिलों में बारिश

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बूंदाबांदी का यह दौर 13 अप्रैल तक जारी रह सकता है. इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक और वज्रपात की संभावना बनी रहेगी. इन जिलों में बारिश और आंधी के चलते मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल सकता है.