किसान से रिश्वत ले रहा था लेखपाल, वीडियो में देखें कैसे सरेआम पकड़ी गई चोरी
डीएम ने इस मामले में शासन की 'जीरो टॉलरेंस' नीति का जिक्र करते हुए पारदर्शिता बनाए रखने की बात कही. साथ ही आश्वासन दिया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में रिश्वतखोरी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, मंझनपुर तहसील के भेलखा गांव में तैनात लेखपाल अनुराग पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक किसान से धारा 80 के तहत रिपोर्ट लगाने के नाम पर रिश्वत लेता हुआ दिखाई दे रहा है. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ, प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
वायरल वीडियो में क्या दिख रहा है?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित किसान ने बताया कि वह अपनी भूमि संबंधी एक रिपोर्ट के लिए लेखपाल से संपर्क कर रहा था, लेकिन लेखपाल ने रिपोर्ट लगाने के बदले उससे घूस मांगी. किसान ने इसे नकारते हुए चुपके से वीडियो बना लिया, जिसमें साफ दिख रहा है कि वह अपनी जेब से पैसे निकालकर कागज में लपेटकर लेखपाल को दे रहा है. यह वीडियो दो दिन पुराना है, लेकिन गुरुवार को जब यह वायरल हुआ, तो प्रशासन में यह मामला गंभीर रूप से उठ खड़ा हुआ.
जिलाधिकारी ने दिए सख्त आदेश
वीडियो के वायरल होने के बाद जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने तुरंत सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और इसकी नियमानुसार जांच की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि यदि लेखपाल दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ सबसे सख्त कार्रवाई की जाएगी.
‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत कार्रवाई
DM ने इस मामले में शासन की 'जीरो टॉलरेंस' नीति का जिक्र करते हुए पारदर्शिता बनाए रखने की बात कही. साथ ही आश्वासन दिया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
DM ने की लोगों से अपील
इसके साथ ही DM ने कौशांबी जिले के सभी निवासियों से अपील की है कि यदि उनकी किसी पत्रावली में देरी हो रही है या वे किसी सरकारी कर्मचारी से रिश्वत मांगने का सामना कर रहे हैं, तो वे तुरंत प्रशासन को सूचित करें. उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर रिश्वत देने की जरूरत नहीं है और ऐसे मामले की शिकायत तुरंत की जानी चाहिए ताकि दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.