Bus And Bolero Collide In Hardoi: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सोमवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में 5 बारातियों की मौत हो गई, जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा कटरा-बिल्हौर मार्ग पर गौरी चौराहे के पास हुआ, जहां बोलेरो और एक बस की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बोलेरो के टुकड़े सड़क पर 50 फीट तक बिखर गए.
पुलिस के मुताबिक, यह हादसा सुबह करीब 3 बजे हुआ. बोलेरो में सवार लोग कानपुर के बघौली थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे. प्राथमिक जांच में हादसे का कारण कोहरा या ड्राइवर को झपकी आना माना जा रहा है. हादसे के तुरंत बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया.
हादसे में बोलेरो सवार 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जिनमें से 4 महिलाएं हैं, सभी मृतक हरदोई जिले के सेउदही थाना माधौगंज और गौरीनगर कुरसठ थाना माधौगंज के रहने वाले थे. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.
बोलेरो सवार लोग संतोष पैलेस गबड़हा से शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे. जब चौराहे के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बस ने उनकी बोलेरो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग गाड़ी में ही फंस गए. पुलिस और स्थानीय लोगों ने गाड़ी काटकर फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला.
हादसे की खबर मिलते ही मृतकों और घायलों के परिजनों में मातम छा गया. शादी की खुशी अचानक शोक में बदल गई.
पुलिस मौके पर पहुंचकर तुरंत राहत-बचाव कार्य में जुट गई. बोलेरो में फंसे लोगों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.
हादसे में जान गंवाने वाले पांच लोगों की पहचान की प्रक्रिया चल रही है. स्थानीय पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुआ है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दोनों वाहनों के चालक समय पर ब्रेक नहीं लगा सके, जिसके चलते यह टक्कर हुई.