menu-icon
India Daily

Anuj Kanaujia Encounter: मुख्तार गैंग पर टूटा UP STF का कहर, कुख्यात शूटर अनुज कनौजिया एनकाउंटर में ढेर

Shooter Anuj Kanaujia Encounter: मुख्तार अंसारी गैंग का शूटर अनुज कनौजिया यूपी एसटीएफ के एनकाउंटर में ढेर हो गया. उसके खिलाफ मऊ, गाजीपुर सहित 23 मामले दर्ज थे और पुलिस उसे पांच साल से खोज रही थी.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Mukhtar Ansari Shooter Anuj Kanaujia Encounter
Courtesy: Social Media

Mukhtar Ansari Shooter Anuj Kanaujia Encounter: यूपी एसटीएफ ने झारखंड पुलिस के साथ मिलकर मुख्तार अंसारी गिरोह के कुख्यात शूटर अनुज कनौजिया को मुठभेड़ में मार गिराया. शनिवार रात जमशेदपुर में हुई इस कार्रवाई में एसटीएफ डीएसपी डीके शाही भी घायल हो गए.

20 राउंड फायरिंग और बम से किया हमला

बता दें कि एसटीएफ को सूचना मिली थी कि 23 संगीन मामलों में वांछित कनौजिया जमशेदपुर में सक्रिय है. जब पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, तो उसने लगभग 20 राउंड फायरिंग और एक बम फेंककर भागने की कोशिश की. जवाबी कार्रवाई में कनौजिया को कई गोलियां लगीं और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

इनाम बढ़ाकर किया गया था 2.5 लाख रुपये

बताते चले कि यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार ने हाल ही में कनौजिया की गिरफ्तारी के लिए इनाम बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये कर दिया था. उसका अपराधों का लंबा इतिहास था, जिसमें हत्या, जबरन वसूली, जमीन कब्जा और हथियारों की तस्करी के कई मामले शामिल थे.

पुलिस को मिले अहम सुराग

वहीं मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो पिस्तौल, भारी मात्रा में कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया. अब जांच एजेंसियां मोबाइल की पड़ताल कर रही हैं ताकि उसके आपराधिक नेटवर्क के बारे में अहम सुराग मिल सकें.

माफिया विरोधी अभियान के तहत कार्रवाई जारी

इसके अलावा, कनौजिया के खिलाफ मऊ, गाजीपुर और आजमगढ़ सहित कई जिलों में मामले दर्ज थे. माफिया विरोधी अभियान के तहत उसके घर पर बुलडोजर चला दिया गया था और उसके परिवार के सदस्यों को गैंगस्टर एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया था.