menu-icon
India Daily

घने कोहरे के चलते बच्चों के आए मजे, स्कूलों ने बढ़ा दिया विंटर हॉलिडे

UP School Holiday: 2025 के नए साल की शुरुआत के साथ ही भारत के कई राज्यों में कड़ाके की सर्दी और घना कोहरा देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश में इस समय विंटर वेकेशन चल रहा है. कई स्कूल ऑनलाइन क्लासेज का आयोजन कर रहे हैं जिससे सिलेबस पूरा किया जा सके.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
UP School Holiday

UP School Holiday: 2025 के नए साल की शुरुआत के साथ ही भारत के कई राज्यों में कड़ाके की सर्दी और घना कोहरा देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश में इस समय विंटर वेकेशन चल रहा है. मौसम विभाग द्वारा जारी की गई शीत लहर की चेतावनियों और घने कोहरे के कारण उत्तर भारत के ज्यादातर स्कूल 15 जनवरी 2025 को खोलने वाले थे, जो लोहड़ी (13 जनवरी) और मकर संक्रांति (14 जनवरी) की छुट्टियों के बाद थे.

हालांकि, कुछ जिलों में मौसम की स्थिति को देखते हुए विंटर वेकेशन को बढ़ा दिया गया है. उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाई गई हैं.

उत्तर प्रदेश में स्कूलों की छुट्टियां: 

गाजियाबाद के सभी स्कूलों में 1 से 8 तक के छात्रों के लिए छुट्टियां 18 जनवरी 2025 तक बढ़ा दी गई हैं, जबकि स्कूल कर्मचारियों को काम पर आना होगा. स्कूल 20 जनवरी 2025 को छात्रों के लिए फिर से खुलेंगे.

गोरखपुर में, सभी सरकारी, आंगनवाड़ी और प्राइवेट स्कूल्स 14 जनवरी 2025 तक बंद रहेंगे और 15 जनवरी यानी आज से स्कूल फिर से खुलेंगे.

नोएडा में भी कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के चलते 1 से 8 कक्षा तक के स्कूलों की छुट्टियां आगे बढ़ा दी गई हैं और ये स्कूल फिर से खुलने की तारीख की घोषणा के बाद ही खुलेंगे. कई स्कूल ऑनलाइन क्लासेज भी चला रहे हैं जिससे स्लेबस पूर हो सके. 

लखनऊ में, जिला मजिस्ट्रेट सूर्यपाल गंगवार ने 1 से 8 तक के छात्रों के लिए स्कूल की छुट्टियां 14 जनवरी 2025 तक बढ़ा दी थीं. आगे के दिनों में ऑनलाइन क्लासेज की जा सकती हैं. कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए स्कूल खुले रहेंगे और जहां छुट्टियां नहीं हैं, वहां ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित की जाएंगी.

शाहजहांपुर में भी जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने आठवीं तक के स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है. 17 जनवरी से स्कूलों को फिर से खोला जाएगा. वहीं, कक्षा नौ से बारह तक के छात्रों के लिए स्कूलों की क्लासेज ऑनलाइन चलाने या फिर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलाने का निर्देश दिया गया है.

दिल्ली में, दिल्ली सरकार के हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, सभी सरकारी और निजी स्कूल 15 जनवरी 2025 तक विंटर वेकेशन पर रहेंगे. स्कूल 16 जनवरी 2025 (गुरुवार) को फिर से खुलेंगे, लेकिन यदि ठंड और कोहरा जारी रहा, तो छुट्टियां और बढ़ाई जा सकती हैं.