menu-icon
India Daily

संभल में फिर हुई तेज आवाज में हुई अजान, मस्जिद से लाउडस्पीकर उतारकर ले गई पुलिस, इमाम के खिलाफ केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के संभल में हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद मस्जिद में लाउड स्पीकर से अजान हुई. घटना के बाद पुलिस ने मस्जिद से लाउड स्पीकर को हटा लिया, साथ ही मस्जिद के इमाम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
 azan loudspeaker police
Courtesy: x

उत्तर प्रदेश के संभल में हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद मस्जिद में लाउड स्पीकर से अजान हुई. घटना के बाद पुलिस ने मस्जिद से लाउड स्पीकर को हटा लिया, साथ ही मस्जिद के इमाम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.

पुलिस ने शनिवार की शिकायत के आधार पर रविवार, 9 मार्च को मस्जिद के इमाम पर एक्शन लिया. पुलिस ने बताया कि चंदौसी नगर के पंजाबीयान मोहल्ले की एक मस्जिद से लाउडस्पीकर से अजान की शिकायत मिली थी.

संभल में मस्जिद में लाउडस्पीकर बजाने पर इमाम पर केस दर्ज 

पुलिस ने इस मामले में बताया कि इमाम हाफिज शकील शम्सी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और ध्वनि प्रदूषण नियम की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने लाउड स्पीकर को भी जब्त कर लिया है। इस मामले में विधिक कार्रवाई अभी जारी है. बता दें, संभल में सभी धार्मिक स्थलों पर पुलिस ने तेज आवाज में लाउडस्पीकर न बजाने को लेकर सभी मस्जिदों में अपील की थी.

मस्जिदों में लाउडस्पीकर बजाने हाईकोर्ट ने लगाई थी रोक 

रमजान महीने से पहले ही कोर्ट ने नियमों का हवाला देते हुए संभल पुलिस से मस्जिदों में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर निर्देश जारी किए थे. इसके बावजूद कई मस्जिदों पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर में अजान की जा रही थी. इस मामले पर शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की.

सम्बंधित खबर