Pilibhit Road Accident News: पीलीभीत जिले के न्यूरिया थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराने के बाद खाई में गिरकर पलट गई.
कार सवार लोग सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदोई में आयोजित एक शादी में शामिल होकर उत्तराखंड के खटीमा लौट रहे थे. टनकपुर हाईवे पर तेज गति के कारण कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और खाई में गिर गई.
हादसे में खटीमा के गोटिया निवासी शरीफ, मुन्नी (पत्नी नजीर), राकिब, मंजूर अहमद, अमरिया थाना क्षेत्र के गांव बांसखेड़ा निवासी बाबू उद्दीन और कार चालक की मौत हो गई.
उत्तर प्रदेश में 2 सड़क हादसों में 11 की मौत –
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) December 6, 2024
पीलीभीत में बेकाबू अर्टिगा कार पेड़ से टकराकर पलटी, शादी समारोह से लौट रहे 6 लोगों की मौत हुई।
चित्रकूट में ट्रक–बोलेरो की भिड़ंत, छतरपुर (MP) के 1 परिवार के 5 सदस्यों की मौत हुई। pic.twitter.com/P567nXNdqE
दुर्घटना में घायल हुए लोगों के नामों में,
घायलों को तत्काल जिला के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय, सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी, न्यूरिया थाना, सदर कोतवाली और सुनगढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. प्रशासन ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.
मृतक मंजूर अहमद की बेटी हुस्ना बी का विवाह अनवर (गांव चंदोई निवासी) से हुआ था. गुरुवार को अनवर के घर विवाह उपरांत दावत का आयोजन किया गया था, जिसमें दुल्हन पक्ष के लोग शामिल होने गए थे. वापसी के दौरान यह हादसा हो गया.
इस भीषण दुर्घटना से पीड़ित परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई है. विवाह का उत्सव मातम में बदल गया, और प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है.