menu-icon
India Daily

हाथरस: नशे में घुत ड्राइवर ने 3 मजदूरों को बेहरमी से कुचला, सभी की मौत

UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक डंपर ने तीन मजदूरों को कुचल दिया, जिसमें दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और तीसरे की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. पुलिस ने डंपर को पकड़ा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कुछ दिन पहले पुणे में भी एक डंपर ने नौ लोगों को कुचल दिया, जिनमें दो बच्चे शामिल थे.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
UP Road Accident

UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें एक डंपर ने तीन मजदूरों को कया. यह हादसा सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के मुगलगढ़ी इलाके में हुआ, जहां एक तेज रफ्तार डंपर ने तीन मजदूरों को कुचल दिया. तीनों मजदूर सड़क पर पैदल चल रहे थे. हादसे के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने दो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया. तीसरे मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई. 

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर डंपर को पकड़ लिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतकों के परिवारवाले भी मौके पर पहुंच गए थे. यह घटना काफी दर्दनाक थी और आसपास के लोग भी शोक में डूबे हुए थे. कुछ दिन पहले ही, 22 दिसंबर को पुणे में भी एक इसी तरह का हादसा हुआ था. यहां एक डंपर ने नौ लोगों को कुचल दिया, जिनमें दो छोटे बच्चे भी शामिल थे. 

नशे में था डंपर चालाक:

यह घटना वाघोली के केसनंद फाटा इलाके में रात करीब 12:30 बजे हुई. डंपर चालक नशे में था और उसने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें से दो बच्चे और एक युवक शामिल थे. मरने वालों की पहचान वैभवी पवार (1), वैभव पवार (2) और विशाल पवार (22) के रूप में हुई. हादसे में घायल हुए बाकी लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह हादसा भी बहुत दुखद था और सभी पीड़ित मजदूर एक ही परिवार के थे, जो अमरावती से पुणे काम करने आए थे.

इन दोनों घटनाओं से यह साफ है कि सड़कों पर हादसे बढ़ रहे हैं, खासकर जब ड्राइवर नशे में होते हैं. यह हादसे हमें यह समझाते हैं कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन बहुत जरूरी है, जिससे ऐसे दर्दनाक हादसों से बचा जा सके.