menu-icon
India Daily

Black Saturday: हादसों का दिन! यूपी में पिछले 24 घंटे में मची चीख पुकार, 8 बड़े सड़क हादसे, मौतों से सूने पड़े कई घर

उत्तर प्रदेश में हाल के दिनों में सड़क हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है, और पिछले 24 घंटे में 8 बड़े हादसे हुए हैं, जिससे पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई है. ये सभी लोग महाकुंभ में स्नान करने के लिए जा रहे थे.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
UP Road Accident
Courtesy: Social Media

UP Road Accident: उत्तर प्रदेश में हाल के दिनों में सड़क हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है, और पिछले 24 घंटे में 8 बड़े हादसे हुए हैं, जिससे पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई है. सबसे बड़ी घटना शनिवार सुबह प्रयागराज में हुई, जब श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो कार की बस से टक्कर हो गई. इस हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, और 19 अन्य घायल हो गए. ये सभी लोग महाकुंभ में स्नान करने के लिए जा रहे थे.

प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर यह दुर्घटना हुई, और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा शोक जताया और पीड़ितों के परिवारों की मदद के निर्देश दिए.

पिछले 24 घंटे में 8 बड़े सड़क हादसे

इसके अलावा, बस्ती में एक तेज रफ्तार कार की ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर हो गई, जिससे 4 लोगों की मौत हो गई. अमेठी में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भी एक तेज रफ्तार बस ट्रक से टकराई, जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में भी एक ट्रक से टकराने के बाद दो युवकों की मौत हो गई और ग्रामीणों ने गुस्से में आकर कई वाहनों को आग लगा दी.

बुलंदशहर में सलेमपुर थाना क्षेत्र के जटपुरा में एक ट्रक ने शादी का भात लेकर लौट रहे ट्रैक्टर ट्रॉली सवारों को टक्कर मार दी, जिससे एक महिला की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. इसके अलावा एटा में भी एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें स्विफ्ट कार पलटने से एक डॉक्टर समेत 4 लोगों की जान चली गई. बक्सर में भी एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां एक कार सड़क पर खड़े डंफर से टकरा गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए.

मौतों से सूने पड़े कई घर 

उत्तर प्रदेश और दूसरे राज्यों में हो रहे इन सड़क हादसों ने प्रदेश को दहला दिया है. खासतौर पर महाकुंभ जैसी महत्वपूर्ण घटना के दौरान श्रद्धालुओं के जीवन के नुकसान ने राज्य सरकार और प्रशासन के लिए सुरक्षा व्यवस्थाओं पर नए सिरे से विचार करने की आवश्यकता को उजागर किया है.