menu-icon
India Daily

उप्र: कासगंज में सेवानिवृत्त अपर जिलाधिकारी की हत्या

उत्तर प्रदेश के एटा से सटे कासगंज जिले के एक गेस्ट हाउस में रह रहे 68 वर्षीय सेवानिवृत्त अपर जिलाधिकारी (एडीएम) की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Rajendra Kashyap

एटा, 21 जनवरी उत्तर प्रदेश के एटा से सटे कासगंज जिले के एक गेस्ट हाउस में रह रहे 68 वर्षीय सेवानिवृत्त अपर जिलाधिकारी (एडीएम) की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई.

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि यह घटना सोमवार देर रात की है. सेवानिवृत्त अपर जिलाधिकारी राजेंद्र कश्यप गेस्ट हाउस में अकेले रहते थे. उनका परिवार गाजियाबाद में रहता है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

2016 में हुए थे सेवानिवृत्त:

कासगंज के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार भारतीय ने बताया, "राजेंद्र कश्यप तहसीलदार से एडीएम पद पर पदोन्नत हुए थे. वह 2016 में सेवानिवृत्त हुए थे. उनकी उम्र करीब 68 साल थी. सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने अपने पैतृक गांव के बाहर सड़क किनारे एक गेस्ट हाउस बनवाया था और उसमें अकेले रहते थे."

उन्होंने बताया कि कश्यप के दो बेटे और दो बेटियां हैं और उनकी पत्नी एक बच्चे के साथ गाजियाबाद में रह रही हैं. दो बच्चे अमेरिका में रहते हैं और एक बेटी रामपुर में रहती है.

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना क्यों हुई और किसने इसे अंजाम दिया.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)