menu-icon
India Daily

UP Politics: 'माफिया के साथ मंच शेयर नहीं कर सकता', भाजपा के कार्यक्रम को बीच में ही छोड़ गए फैजाबाद के पूर्व सांसद?

UP Politics: अयोध्या भाजपा में दरार उस वक्त खुलकर सामने आ गई, जब फैजाबाद के पूर्व सांसद लल्लू सिंह नाराज होकर पार्टी की सदस्यता कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर चले गए. उन्होंने कहा कि वे माफिया के साथ मंच शेयर नहीं करेंगे. लल्लू सिंह को लोकसभा चुनाव में फैजाबाद से समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने हरा दिया था.

auth-image
Edited By: India Daily Live
UP Politics
Courtesy: @LalluSinghBJP

UP Politics: अयोध्या भाजपा में सब ठीक नहीं है? ये सवाल इसलिए क्योंकि हाल ही में भाजपा के एक कार्यक्रम में मौजूद फैजाबाद के पूर्व भाजपा सांसद बीच में ही उठकर चले गए. दरअसल, उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों से पहले पार्टी के सदस्यता अभियान को लॉन्च करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था. इसमें फैजाबाद के पूर्व सांसद लल्लू सिंह भी बैठे थे, लेकिन अचानक उन्होंने कार्यक्रम को बीच में ही छोड़ दिया और कहा कि वे 'माफिया' के साथ मंच शेयर नहीं करेंगे. उनका इशारा अपनी ही पार्टी के एक कार्यकर्ता की ओर था.

ये प्रेस कॉन्फ्रेंस बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या दौरे से एक दिन पहले आयोजित की गई थी, जहां भाजपा मिल्कीपुर विधानसभा सीट जीतने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. सीएम ने खुद इस निर्वाचन क्षेत्र की कमान संभाली है और यहां तक ​​कि कुछ मंत्रियों को भी वहां डेरा डालने को कहा गया है.

आखिर लल्लू सिंह ने किसे बताया माफिया?

लल्लू सिंह ने पार्टी के कार्यकर्ता शिवेंद्र सिंह को माफिया बताया. वहीं, लल्लू सिंह के नाराज होकर कार्यक्रम के बीच से जाने के बाद शिवेंद्र सिंह ने उन पर हमला करते हुए कहा कि संसदीय क्षेत्र से पार्टी की हार का कारण पूर्व सांसद की ओर से लोकसभा चुनाव से पहले की गई 'संविधान बदल देंगे' वाली टिप्पणी है. शिवेंद्र सिंह ने लल्लू के अतीत में आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों के साथ कथित संबंधों की ओर भी इशारा किया.

कार्यक्रम के बीच से निकलने को लेकर क्या बोले लल्लू सिंह? 

लल्लू सिंह ने कहा कि मैं समय से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंच गया था और पत्रकारों के साथ बैठा था. तभी पार्टी के कुछ नेता वहां पहुंचे और मंच की ओर बढ़े. मैंने देखा कि वहां कुछ गलत लोग बैठे हैं. मुझे नहीं लगा कि ऐसे आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों के साथ बैठना उचित है, इसलिए मैंने चुपचाप वहां से निकल जाने का फैसला किया.

उन्होंने कहा कि अनुशासन और मर्यादा पार्टी के लिए बहुत जरूरी है. मैं वर्षों से एक अनुशासित कार्यकर्ता के रूप में पार्टी की विचारधारा के लिए काम कर रहा हूं. पार्टी की जिला इकाई को इस बारे में सावधान रहना चाहिए, वरना पार्टी को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.

माफिया वाले आरोप को लेकर क्या बोले शिवेंद्र सिंह?

ब्लॉक प्रमुख संघ के जिला अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ने कहा कि वे लंबे समय से भाजपा के सदस्य के रूप में जुड़े हुए हैं. मैं उस दिन मंच पर मौजूद था. मैं लंबे समय से उनके साथ चुनाव में जुड़ा रहा हूं, लेकिन उन्हें कभी कोई समस्या नहीं हुई. संविधान पर उनकी टिप्पणी के कारण ही पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. मेरे साथ और इससे भी गंभीर मामलों का सामना कर रहे लोगों के साथ उनकी तस्वीरें हैं. उन्हें पहले किसी को माफिया कहने के अपने मानदंड स्पष्ट करने चाहिए.

शिवेंद्र ने कहा कि वे छात्र नेता रहे हैं और उन्होंने वर्षों तक पार्टी की विचारधारा के लिए काम किया है. वहीं, भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि पार्टी के आंतरिक मुद्दों को उठाने का एक निश्चित तरीका है. मिल्कीपुर विधानसभा सीट तत्कालीन विधायक अवधेश प्रसाद के लोकसभा चुनाव में मैदान में उतरने के बाद खाली हुई थी, जहां उपचुनाव होने हैं.