2 नंबर ने ले ली शिवानी की जिंदगी, UP पुलिस भर्ती परीक्षा में असफलता के बाद कर ली खुदकुशी
आगरा में UP पुलिस भर्ती परीक्षा में असफल होने के बाद शिवानी नाम की उम्मीदवार ने फांसी लगाकर अपनी जान ले ली. शिवानी बस मेरिट लिस्ट से 2 नंबर से पीछे रह गईं थी.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव के 26 छात्रों ने उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले इस गांव के लोगों में गर्व और उत्साह की लहर है.
लेकिन इस बीच आगरा में UP पुलिस भर्ती परीक्षा में नंबर नहीं आने पर शिवानी नाम की उम्मीदवार ने खुदकुशी कर ली है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि मेरिट लिस्ट से उसके 2 नंबर कम रह गए थे. इसके बाद से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई.
'ऐसे निराश नहीं होते'
इस पर कुछ लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है. एक ने लिखा है कि 'मैं कहता हूं इस बार भी तो अगली बार. ऐसे निराश नहीं होते. ये कायराना हरकत शोभा नहीं देता.' दूसरे ने लिखा है कि 'युवा क्या करके आज कल नौकरी न मिलने पर उन्हें जिंदगी खत्म सी लगती हैं. परंतु सरकारी नौकरी न मिलने पर जान देना समझदारी नहीं है कोशिश करते रहो.' एक ने लिखा है कि 'लगभग 35 लाख युवाओं ने परीक्षा दिया था ,हुआ मात्र 174000 का अभी इसमें भी शारीरिक परीक्षा में लगभग 1 लाख 14 हजार असफल होंगे ! होना सिर्फ 60 हजार का ही है! फिर लोग ऐसे कदम क्यों उठाते हैं, आखिर सरकारी नौकरी ही सबकुछ है क्या जीवन में? नहीं! बहुत से रास्ते हैं जीवन को बेहतर ढंग से.
26 उम्मीदवार अगले दौर में पहुंचे
मुजफ्फरनगर के मीरापुर क्षेत्र के एक छोटे से इलाके कसमपुर खोला गांव से परीक्षा देने वाले 70 उम्मीदवारों में से 26 उम्मीदवार अगले दौर में पहुंच गए हैं. सफल उम्मीदवारों ने अपनी उपलब्धि का श्रेय YouTube ट्यूटोरियल का उपयोग करके मेहनती तैयारी को दिया है.
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन ट्यूटोरियल वीडियो देखकर वे प्रतियोगी परीक्षा के लिए प्रभावी ढंग से तैयारी करने और भर्ती प्रक्रिया के अगले चरणों में स्थान सुरक्षित करने में सक्षम हुए. गांव के युवा उम्मीदवारों की यह असाधारण उपलब्धि दृढ़ संकल्प की शक्ति और डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच के लाभ को उजागर करती है. जैसे-जैसे ये युवा भर्ती प्रक्रिया में आगे बढ़ रहे हैं, उनकी सफलता की कहानी क्षेत्र के कई अन्य लोगों को प्रेरित करेगी.