menu-icon
India Daily

Meerut murder case: मुस्कान ने कैसे 3 मृतकों के दम पर पति सौरभ के मर्डर की रची साजिश, साहिल को प्यार में कैसे बनाया अंधा?

पुलिस ने बताया कि लंदन में काम करने वाले और अपनी बेटी के जन्मदिन पर मेरठ आए सौरभ राजपूत को उनकी पत्नी मुस्कान ने 3 मार्च की रात को नशीला पदार्थ खिला दिया. इसके बाद उनकी चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
मुस्कान रस्तोगी ने सौरभ राजपूत की हत्या के लिए स्नैपचैट का इस्तेमाल किया
Courtesy: Social Media

यूपी के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड में कई और बड़े खुलासे सामने आए है. इस खौफनाक मामले की जांच से पता चला है कि अपने पति की हत्या की आरोपी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला को साजिश में शामिल होने के लिए मनाने के लिए 3 स्नैपचैट एकाउंट का इस्तेमाल किया. जिसमें से एक में उसने कहा था कि सौरभ "मुस्कान के हाथों मौत के लिए नियत है".

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुस्कान रस्तोगी अपने, अपनी मां और अपने भाई के नाम से तीन स्नैपचैट अकाउंट चलाती थी. मुस्कान और साहिल नशे के आदी थे और बाद में पता चला कि साहिल तंत्र-मंत्र में विश्वास करता था. मुस्कान को यह बात पता थी और उसने अपने पति की हत्या की योजना के लिए इसका इस्तेमाल करने का फैसला किया. इस दौरान पुलिस को पता चला कि मुस्कान ने साहिल को यह यकीन दिलाया था कि उसकी मृत मां उसके ज़रिए उससे बात करती है.

जानिए क्या है पूरा मामला?

पुलिस की पूछताछ में आरोपी मुस्कान अपने नाम से स्नैपचैट अकाउंट का इस्तेमाल करके साहिल से चैट करती थी. "यह अकाउंट साहिल की मां के नाम पर नहीं था, लेकिन मुस्कान ने संदेश इस तरह से भेजे थे कि वह साहिल को विश्वास दिलाती थी कि उसकी मृत मां ने पुनर्जन्म लिया है और उससे बात कर रही है. उसने इसका इस्तेमाल साहिल को नियंत्रित करने और बाद में उसे अपने पति सौरभ की हत्या करने के लिए राजी करने के लिए किया. पूरी साजिश मुस्कान ने रची थी, जिसने नवंबर में हत्या की योजना बनाई थी.

पुलिस की पूछताछ में साहिल और मुस्कान ने किए कई खुलासे

पुलिस ने सौरभ की हत्या से पहले के दिनों में साहिल और मुस्कान के बीच हुई चैट को एक्सेस किया है. एक मैसेज में मुस्कान साहिल की मां बनकर उससे कहती है, "शक्ति तुम्हारी रक्षा करेगी". एक अन्य मैसेज में साहिल से "गुड़िया" का ख्याल रखने को कहा गया है - जो मुस्कान के लिए था. जबकि, एक अन्य मैसेज में मुस्कान को "बहू" के रूप में कहा. और साहिल से कहा गया है कि वह अब "परिवार का हिस्सा" है.

अगले मैसेज में लिखा है, "तुम्हारी बहू गुजर गई है. वह अब परिवार का हिस्सा है. मैं बहुत खुश हूं. अब हमारी बहू को कोई नहीं हरा सकता. उसे (सौरभ को) मुस्कान के हाथों मरना तय है. जांचकर्ताओं के अनुसार, इन मैसेज ने अंधविश्वासी साहिल को यह विश्वास दिला दिया कि सौरभ की हत्या अपरिहार्य थी और उसकी मृत मां इस फैसले का समर्थन करती थी.

अपने प्लान में शामिल होने के लिए मुस्कान ने रचाया ढोंग!

मुस्कान यहीं नहीं रुकी. उसने दो और स्नैपचैट अकाउंट का इस्तेमाल किया - एक अपनी मां के नाम पर और दूसरा अपने भाई के नाम पर - साहिल से चैट करने और उसे यह विश्वास दिलाने के लिए कि उसका परिवार उससे प्यार करता है और उनके रिश्ते को मंजूरी देता है. इससे साहिल के मन में अपने पति सौरभ की हत्या की योजना में शामिल होने का कोई भी संदेह खत्म हो गया.

शराब के नशे में साहिल और मुस्कान ने हत्या को दिया अंजाम

बता दें कि, पुलिस ने बताया कि लंदन में काम करने वाले और अपनी बेटी के जन्मदिन पर मेरठ आए सौरभ राजपूत को उनकी पत्नी मुस्कान ने 3 मार्च की रात को नशीला पदार्थ खिला दिया. इसके बाद उनकी चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई, उनके शरीर को 15 टुकड़ों में काट दिया गया और शरीर के अंगों को सीमेंट से भरे ड्रम में बंद कर दिया गया. जांच में पता चला है कि दोनों ने बहुत ज्यादा शराब पी रखी थी और इसी डर ने उन्हें इस जघन्य अपराध को अंजाम देने के लिए प्रेरित किया.​​​​​​