menu-icon
India Daily

डिप्टी एसपी ने कर दिया ऐसा 'कांड', विभाग ने डिमोशन कर बना दिया सिपाही

UP Police: उत्तर प्रदेश में एक अजीब मामला सामने आया है. एक डिप्टी एसपी की पत्नी ने अफसरों से अपने पति के 'कांड' की शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस ने महिला के पति और डिप्टी एसपी को होटल में महिला कांस्टेबल के साथ आपत्तिजनक हालत में रंगेहाथों पकड़़ लिया था. अब विभाग ने कार्रवाई करते हुए डिप्टी एसपी का डिमोशन कर उन्हें कॉन्स्टेबल बना दिया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
deputy sp becomes constable
Courtesy: Social Media

UP Police: उत्तर प्रदेश में एक डिप्टी एसपी का डिमोशन कर कॉन्स्टेबल बना दिया गया है. डिप्टी एसपी की पत्नी ने अपने पति की शिकायत आला अफसरों से की थी. इसके बाद पुलिस की टीम ने डिप्टी एसपी को एक होटल में महिला कॉन्स्टेबल के साथ रंगेहाथों गिरफ्तार किया था. अब कार्रवाई करते हुए विभाग ने डिप्टी एसपी को दोबारा सिपाही बना दिया है.

डिप्टी एसपी से डिमोशन पाकर सिपाही बनने वाले पुलिसकर्मी की पहचान कृपाशंकर कनौजिया के रूप में हुई है. आरोप है कि कृपाशंकर ने 6 जुलाई 2021 को पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए छुट्टी मांगी थी. इसके बाद उन्नाव के एसपी ने उन्हें छुट्टी पर जाने की इजाजत भी दे दी थी. आरोप है कि छुट्टी पर जाने के बाद कृपाशंकर गायब हो गए थे और अपना मोबाइल भी बंद कर लिया था.

जानकारी के मुताबिक, कृपाशंकर कनौजिया ने छुट्टी के लिए झूठ बोला था और उनके गायब होने के बाद पत्नी परेशान हो गई थी. फिर कृपाशंकर की पत्नी अपने डिप्टी एसपी पति के गायब होने की शिकायत लेकर एसपी के पास पहुंची थी, तब मामले का खुलासा हुआ था. पत्नी की शिकायत के बाद पुलिस ने कृपाशंकर के फोन का लोकेशन निकाला और एक होटल में पहुंची, जहां वे एक महिला कॉन्स्टेबल के साथ आपत्तिजनक हालत में मिले.

UP Police
 

आचरण नियमावली के तहत दोषी पाए जाने पर हुई कार्रवाई 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृपाशंकर कनौजिया को आचरण नियमावली का दोषी पाया गया, जिसके बाद उनका डिमोशन किया गया. जब कनौजिया ने छुट्टी मांगी थी और महिला कॉन्स्टेबल के साथ होटल में पकड़े गए थे, तब वे उन्नाव ज़िले में डिप्टी एसपी (सीओ बीघापुर) के पद पर तैनात थे. डिमोशन के बाद उन्हें वर्तमान मे गोरखपुर की 26वी वाहिनी PAC में तैनात किया गया है. विभागीय जांच रिपोर्ट के आधार पर शासन ने कनौजिया को उनके प्रथम नियुक्ति (आरक्षी/सिपाही) पद पर रिवर्ट करने का आदेश जारी किया है. 

पत्नी ने एसपी से मिलकर जताई थी अनहोनी का आशंका

जानकारी के मुताबिक, जब कनौजिया ने छुट्टी ली थी, तब उन्होंने इस बारे में घर में कुछ नहीं बताया था. वे अचानक गायब हो गए और उनका फोन भी बंद था. इसके बाद उनकी पत्नी को अनहोनी की आशंका हुई, जिसके बाद वे एसपी के पास पहुंची और मदद मांगी. यहां कनौजिया की पत्नी को पता चला कि उन्होंने पारिवारिक कामों का हवाला देकर छुट्टी ली है. 

पूरे मामले की जानकारी के बाद उन्नाव एसपी ने पड़ताल के आदेश दिए. पता चला कि कनौजिया का मोबाइल लोकेशन कानपुर के एक होटल में मिला है. इसके बाद पुलिस होटल पहुंची, जहां वे कमरे में महिला कॉन्स्टेबल के साथ आपत्तिजनक हालत में मिले.