UP Police Constable Viral Video: उत्तर प्रदेश पुलिस का एक कांस्टेबल ऑनलाइन सट्टेबाजी में 15 लाख रुपये हार गया. पैसे हारने के बाद उसने मदद के लिए एसपी से गुहार लगाई है. सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सिपाही बताता हुआ नजर आ रहा है कि ऑनलाइन गेमिंग में उसने 15 लाख रुयपे गंवा दिए.
सिपाही का नाम सूर्य प्रकाश है. वह उन्नाव में तैनात है. सिपाही ने वीडियो में एसपी से कहा कि अगर आप मदद करवा सकते हैं तो शायद आत्महत्या न करूं.
वीडियो में एसपी से गुहार लगाते हुए सिपाही सूर्य प्रकाश कह रहे हैं कि सर आपसे निवेदन है कि विभाग में तैनात सभी कर्मचारियों से अगर 500-500 रुयपे दिला देंगे तो शायद मैं आत्महत्या न करूं. सर आप से निवेदन है कि मेरी मदद करा दीजिए. अगर मैं अपना कर्ज नहीं उतार पाया तो शायद मुझे आत्महत्या करनी पड़ी.
सिपाही ने बैंक और दोस्तों से पैसे उधार लेकर ऑनलाइन गेम खेला. ऑनलाइन सट्टा लगाते-लगाते सिपाही 15 लाख रुपये गंवा बैठा.
सिपाही सूर्य प्रकाश यूपी 112 में कार्यरत है. अपने वीडियो में उसने एसपी से गुहार लगाते हुए कहा- सर मैं कांस्टेबल सूर्य प्रकाश यूपी पुलिस 112 उन्नाव में कार्यरत हूं. पिछले कई दिनों से मैं बहुत परेशान हूं. बैंक और दोस्तों से उधार लेकर ऑनलाइन गेमिंग में बहुत पैसा मैं हार गया हूं. मेरे ऊपर करीब 10 से 15 लाख रुपये का कर्ज है. मेरी मानसिक स्थिति बहुत ही खराब है. मन में कई बार आत्महत्या का प्रयास आया. कई बार आत्महत्या का प्रयासभी किया. अब आप से ही मेरी आखिरी उम्मीद है. मैं आपसे निवेदन करता हूं कि अगर आप सभी विभाग में कार्यरत सभी कर्मचारियों से 500-500 रुपये दिला देंगे तो मेरी मदद हो जाएगी और मैं आत्महत्या करने से बच जाउंगा.
ये उन्नाव में तैनात सिपाही सूर्य प्रकाश हैं। इन्होंने अपना वीडियो बनाकर वायरल किया है, जिसमें इन्होंने क़ुबूल किया है कि बैंक से लोन लेकर और इधर-उधर से उधार लेकर लगभग पंद्रह लाख रुपए ऑनलाइन गेमिंग में हार गए हैं। अब यदि हर स्टाफ़ की तनख़्वाह से पाँच-पाँच सौ रुपए काटकर इन्हें दिए… pic.twitter.com/XHDHaWE0k4
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) September 25, 2024
सिपाही का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी दीपक भूकर ने उसे समझाने का प्रयास किया और सिपाही की काउंसलिग कराई जा रही है. एसपी ने मदद का भरोसा दिया है. सीईओ सोनम सिंह सिपाही की काउंसलिंग की है.