उत्तर प्रदेश के कन्नौज में पुलिस की एक अनियंत्रित बस ने तीन बाइक सवारों को रौंद दिया और हादसे के बाद एक पेट्रोल पंप की दीवार में जा घुसी. इस हादसे में एक प्रेग्नेंट महिला की मौत हो गई और उसके पति और ननद घायल हो गए. हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने मौके पर जमकर हंगामा किया.
अल्ट्रासाउंड कराकर लौट रही थी महिला
यूपी के कन्नौज में पुलिस बस ने बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में प्रेग्नेंट महिला की मौत हो गई.
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) January 12, 2025
वीडियो 👇 pic.twitter.com/kUEupXXjsO
नशे में था बस का ड्राइवर
आरोप है कि पुलिस की बस को चला रहा ड्राइवर नशे में था और हादसे के बाद वह फरार हो गया, पुलिस उसकी तलाश में लग गई है. यह हादसा कन्नौज पुलिस लाइन रोड पर हुआ.
NCC कैडेट्स को लेकर जा रही थी पुलिस बस
शनिवार शाम को बस पुलिस लाइन से एनसीसी कैडेट्स को लेकर तिर्वा छोड़ने जा रही थी जैसे ही बस पुलिस लाइन रोड से कन्नौज मोड़ पर पहुंची, ड्राइवर ने बस पर कंट्रोल खो दिया और सड़क पार कर रही बाइक को सामवेदी पेट्रोल पंप के पास टक्कर मार दी और बाद में बस को पेट्रोल पंप की दीवार में घुसा दिया.
बक्शपुरवा गांव की रहने वाली थी महिला
हादसे में मारी गई गर्भवती महिला फिरोजा बेगम (38) बक्शपुरवा गांव की रहने वाली थी. उसके पति कासिम अली और ननद तरन्नुम हादसे में बुरी तरह से घायल हुए. देर रात इलाज के दौरान तरन्नुम ने भी दम तोड़ दिया. पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुट गई है.