menu-icon
India Daily

कन्नौज में पुलिस बस चला रहे नशेड़ी ड्राइवर ने बाइक को मारी टक्कर, गर्भवती महिला की मौत, सामने आया दर्दनाक वीडियो

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में पुलिस की एक अनियंत्रित बस ने तीन बाइक सवारों को रौंद दिया और हादसे के बाद एक पेट्रोल पंप की दीवार में जा घुसी. इस हादसे में एक प्रेग्नेंट महिला की मौत हो गई और उसके पति और ननद घायल हो गए. हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने मौके पर जमकर हंगामा किया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
UP Police bus collides with bike in Kannauj pregnant woman dies

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में पुलिस की एक अनियंत्रित बस ने तीन बाइक सवारों को रौंद दिया और हादसे के बाद एक पेट्रोल पंप की दीवार में जा घुसी. इस हादसे में एक प्रेग्नेंट महिला की मौत हो गई और उसके पति और ननद घायल हो गए. हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने मौके पर जमकर हंगामा किया.

अल्ट्रासाउंड कराकर लौट रही थी महिला

बताया जा रहा है कि गर्भवती महिला अपने पति और ननद के साथ अल्ट्रासाउंड कराकर वापस लौट रही थी, तभी चौराहे पर सड़क पार करने के दौरान दूसरी ओर से आ रही पुलिस की बस ने बाइक को  जोरदार टक्कर मार दी.  हादसे के बाद महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

नशे में था बस का ड्राइवर
आरोप है कि पुलिस की बस को चला रहा ड्राइवर नशे में था और हादसे के बाद वह फरार हो गया, पुलिस उसकी तलाश में लग गई है. यह हादसा कन्नौज पुलिस लाइन रोड पर हुआ.

NCC कैडेट्स को लेकर जा रही थी पुलिस बस
शनिवार शाम को बस पुलिस लाइन से एनसीसी कैडेट्स को लेकर तिर्वा छोड़ने जा रही थी जैसे ही बस पुलिस लाइन रोड से कन्नौज मोड़ पर पहुंची, ड्राइवर ने बस पर कंट्रोल खो दिया और सड़क पार कर रही बाइक को सामवेदी पेट्रोल पंप के पास टक्कर मार दी और बाद में बस को पेट्रोल पंप की दीवार में घुसा दिया.

बक्शपुरवा गांव की रहने वाली थी महिला
हादसे में मारी गई गर्भवती महिला फिरोजा बेगम (38) बक्शपुरवा गांव की रहने वाली थी. उसके पति कासिम अली और ननद तरन्नुम हादसे में बुरी तरह से घायल हुए. देर रात इलाज के दौरान तरन्नुम ने भी दम तोड़ दिया. पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुट गई है.