menu-icon
India Daily

MahaKumbh 2025: पैसों के लालच में नहाती हुई महिलाओं का बनाता था वीडियो, यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

MahaKumbh 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो महाकुंभ में नहाती महिलाओं का वीडियो बनाकर उसे यूट्यूब पर अपलोड करता था और उन वीडियो से पैसे कमाता था. आरोपी ने पुलिस के सामने अपने गुनाह खुद मान भी लिए हैं.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
MahaKumbh 2025
Courtesy: Social Media

MahaKumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ का समापन हो चुका है. सभी लोग धीरे-धीरे अपनी आम जिंदगी में वापसी कर रहे हैं. लेकिन सरकार उन लोगों पर अभी भी एक्शन ले रही है, जो इस खास आयोजन पर भी अराजकता फैलाने की कोशिश में लगे थे.

उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक यूट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया है जो महाकुंभ के दौरान महिलाओं के नहाने और कपड़े बदलने का वीडियो रिकार्ड करता था और उसे यूट्यूब पर अपलोड करता था. 

पैसों की लालच में बनाता था वीडियो

यूपी पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी ने अपनी गलती को मान भी लिया है कि वो महिलाओं के ऐसे वीडियो को बनाता था. उसने अपने जुर्म को मानते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स की संख्या को बढ़ाने के लिए ऐसा करता था. साथ वह इन वीडियो से पैसे भी कमाता था. महाकुंभ के दौरान ऐसी गंदी हरकत को अंजाम देने वाले व्यक्ति की पहचान पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के निवासी अमित कुमार झा के रूप में की गई है. अधिकारी ने बताया कि उसके खिलाफ साइबर अपराध दर्ज किया गया है.

मैटरनिटी क्लीनिक में भी वीडियो  

आरोपी के खिलाफ पुलिस ने बीएनएस की धारा 296/79 और आईटी अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब महिलाओं की ऐसी वीडियो बनाई गई हो इससे पहले भी गुजरात से एक मामला सामने आया था. जिसमें एक व्यक्ति  मैटरनिटी क्लीनिक से महिलाओं की वीडियो बनाता था और उसे बेचता था. ऐसे में देश की महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हमेशा सवाल उठते रहे हैं. हालांकि यूपी पुलिस द्वारा यह आश्वासन दिया गया है कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा. 

महाकुंभ का समापन 

महाशिवरात्रि के दिन महाकुंभ का आखिरी दिन था. इस दिन भी करोड़ों श्रद्धालु पवित्र संगम में डुबकी लगाने पहुंचे थे. हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बताया गया कि पूरे महाकुंभ के दौरान लगभग 66 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई है. जो अमेरिका जैसे विशाल देश की जनसंख्या का दोगुना है. इस खास आयोजन को सबसे बड़े आध्यात्मिक और धार्मिक आयोजन के रूप में बताया गया है. जिसमें पूरी दुनिया से श्रद्धालु पहुंचे थे.