menu-icon
India Daily

Uttar Pradesh News: मोमोज लाना भूला पति तो भड़क गई पत्नी, थाने पहुंची और बोली- मुझे नहीं चाहिए ऐसा आदमी

Uttar Pradesh News: पुलिस के पास आए दिन अजीबोगरीब मामले पहुंचते हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश आगरा जिले में पुलिस के सामने आया है, जिसके बाद पुलिस भी हैरान-परेशान हो गई है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
UP News, Uttar Pradesh News, Crime News, UP Crime News

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है कि उसे सुनकर पुलिस भी अपना माथा पकड़ कर बैठ गई है. यहां एक महिला पुलिस के पास पहुंची और पति के न रहने की जिद करने लगी. पुलिस ने मामले को लेकर महिला के साथ विस्तार से पूछताछ की तो पति चला कि मामला मोमोज का है. महिला को मोमोज पसंद हैं और पति काम से घर लौटते समय मोमोज लाना भूल जाता था. 

ये मामला आगरा के पिनाहट थाना क्षेत्र का है. मलपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की की करीब आठ महीने पहले पिनाहट में रहने वाले युवक के साथ शादी हुई थी. युवती का दावा है कि उसने शादी से पहले ही अपने पति को बता दिया था कि उसे मोमोज काफी पसंद हैं. चाहे एक बार को खाना मत दो, लेकिन मोमोज उसे रोज चाहिए. युवती का पति एक जूता कारीगर है. शुरुआत में वो काम से लौटते समय मोमोज लेकर आता था.

पुलिस ने दोनों की कराई काउंसलिंग

युवती का आरोप है कि कुछ दिनों से रोजाना कहने के बाद भी उसका पति मोमोज लेकर नहीं आ रहा था. इसके कारण दोनों में अक्सर विवाद होने लगा. धीरे-धीरे ये विवाद बढ़ता चला गया. युवती ने कहा है कि वो करीब दो महीने से अपने मायके में रह रही है. अब मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया है. पुलिस ने दोनों पक्षों को काउंसलिंग के लिए बुलाया था.

पति ने पुलिस को सुनाया अपना दुखड़ा

यहां पुलिस के सामने पति ने कहा कि वह एक जूता कारीगर है. ज्यादातर दिनों में काम से लौटते समय उसे देरी हो जाती है. बाजार में मोमोज वाला चला जाता है. इस कारण वो कभी-कभी मोमोज नहीं ला पाता था, लेकिन पत्नी क्लेश करने लगी. पुलिस ने पति-पत्नी और परिवार वालों से बात की है.