UP News: सोशल मीडिया पर यूपी के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मंत्री एक पत्रकार पर भड़कते दिख रहे हैं. वीडियो में पत्रकार भी मंत्री को जवाब देते दिख रहे हैं.दोनों के बीच गर्मागरम बहस होती दिख रही है. मामला जौनपुर जिले के एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि यूपी के मंत्री ने पत्रकार से कहा कि तुम सवाल बहुत पूछते हो, तुम्हें दो मिनट में ठीक कर दूंगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जौनपुर में भाजपा का सदस्यता अभियान कार्यक्रम चल रहा था. इसमें उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री गिरीश चंद्र यादव भी शामिल हुए थे. कार्यक्रम के खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था. इसी दौरान एक पत्रकार की ओर से पूछे गए सवाल पर यूपी के खेल मंत्री बिफर गए.
दावा किया जा रहा है कि पत्रकार की ओर से पूछे गए सवाल पर भड़के मंत्री ने उन्हें देख लेने की धमकी दी. हालांकि, पत्रकार की ओर से भी मंत्रीजी को खूब अच्छी तरह से जवाब दिया गया. इस पूरे मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी के नेता संतोष पांडेय ने यूपी के खेल मंत्री के वायरल वीडियो में पत्रकार को 'धमकाने' को लेकर तंज कसा है.
गुस्साता वही है जो कुछ छुपाता है
— Santosh Pandey (@Santoshpandemla) September 4, 2024
यूपी सरकार के मंत्री गिरीश चंद्र यादव से जब पत्रकार ने घोटाले से संबंधित सवाल पूछ लिया तो मंत्री जी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए खुली धमकी तक दे डाली। पत्रकारों के साथ ऐसा अभद्र व्यवहार अत्यंत अशोभनीय हैं।
सत्ता के मद में डूबे… pic.twitter.com/8JFhktED2H
कहा जा रहा है कि निजी न्यूज चैनल के पत्रकार ने खेल मंत्री से विकासकार्यों को लेकर सवाल पूछा था. एक के बाद एक कई सवाल दागे जाने के बाद मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने अपना आपा खो दिया और पत्रकार पर भड़क गए. इस पूरे मामले पर सपा नेता संतोष पांडेय ने बीजेपी को घेरा.
संतोष पांडेय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि गुस्सा वही करता है, जो कुछ छिपाता है. भाजपा के कार्यक्रम में जब पत्रकार ने खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव से सवाल पूछा तो वे बिफर गए, खुले तौर पर पत्रकार को धमकाने लगे, आखिर ये किस तरह का व्यवहार है.
संतोष पांडेय ने कहा कि भाजपा के नेता और मंत्री किसी भी सच्चाई का सामना करने असमर्थ हैं. समाजवादी पार्टी के नेता ने भाजपा सरकार पर घोटालों का भी आरोप लगाया और कहा कि समय आने पर उत्तर प्रदेश की जनता सभी सवालों और घोटालों के खुद जवाब दे देगी.
दावा किया जा रहा है कि निजी चैनल के पत्रकार ने खेल मंत्री से पूछ लिया था कि जौनपुर जिले में जितनी भी विकास की योजनाएं चल रहीं हैं, उनमें भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं. इसी सवाल को लेकर खेल मंत्री पत्रकार पर भड़क गए. मंत्री ने आपा खोते हुए पत्रकार को देख लेने की धमकी दी. साथ ही कहा कि ज्यादा सवाल पूछोगे, तो दो मिनट में तुम्हें ठीक कर दूंगा.