Sangeet Som Murder Conspiracy: पश्चिमी यूपी के फायरब्रांड नेता संगीत सोम को लेकर राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के एक नेता ने चौंकाने वाला दावा किया है. RLD के नेता एक वायरल वीडियो में चौंकाने वाली बातें करते हुए संगीत सोम की फाइल बनने और तैयार होने का दावा करते दिख रहे हैं. उन्होंने इस दौरान अतीक अहमद का भी जिक्र किया और संगीत सोम को 'भगवानपुर' भेजने की बात भी कही. RLD नेता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
वायरल वीडियो में दिख रहे RLD नेता का नाम तेजपाल बताया जा रहा है, जो बागपत जिला पंचायत के पूर्व सदस्य बताए जा रहे हैं. वायरल वीडियो में RLD नेता, संगीत सोम की फाइल बनने और सिर कलम करने के इशारे के साथ-साथ भगवानपुर का टिकट कटने की बात कहते दिख रहे हैं. कहा जा रहा है कि RLD नेता तेजपाल बागपत के धनौरा गांव के रहने वाले हैं.
वायरल वीडियो में राष्ट्रीय लोकदल के नेता तेजपाल कहते दिख रहे हैं कि संगीत सोम की फाइल बन चुकी है... (गला काटने वाला इशारा करते हुए) जैसे अतीक को.. अतीक ऐसे थोड़ी गया, अतीक ने माननीय मुख्यमंत्री योगी जी के मान सम्मान में ठेस पहुंचाई थी. वीडियो के बीच में कोई टोकता है... फिर उसे डांटते-डपटते हुए तेजपाल कहते हैं कि... खाम-खां तुम्हें कुछ पता तो है नहीं, भाई सोम.. संगीत की फाइल बन चुकी है. न टिकट होगा, न कुछ होगा.. सीधा भगवानपुर का टिकट होगा.
रिपोर्टर पूछता है कि भगवानपुर का टिकट? तेजपाल कहते हैं.. हां. फिर रिपोर्टर कहता है कि भगवानपुर कोई विधानसभा थोड़े ही है. बाद में तेजपाल की बातों से लगता है कि वे आरोप लगा रहे हैं कि भगवानपुर में न तो संगीत सोम किसी से पैसे लेंगे, न पैसे के बल पर ठाकुरों की भीड़ इकट्ठा करेंगे.
आखिर में तेजपाल कहते हैं कि भगवानपुर में जाकर सब चीजें ठीक हो जाएंगी, न चुनाव लड़ेगा, न ही शिकायत करेगा, न वोटरों से पैसे लेगा. दूसरी पार्टी से पैसा लेकर ठाकुरों को इकट्ठा कर लिया, RLD और भाजपा का गठबंधन चल रहा है. फिलहाल बीजेपी के कार्यकर्ताओं और नेताओं में वायरल वीडियो को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है.