Real Life LSD: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से लव, शादी और धोखे का मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने लड़की को पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया. इसके बाद उससे शादी की. फिर जब मन भर गया तो धोखे से उसे तलाक दे दिया. महिला का आरोप है कि पति ने कचहरी में राशन कार्ड के दस्तावेज बताकर तलाक के कागजों पर साइन करा लिए.
पीड़िता की तहरीर पर अब पति समेत चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया गया है. बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में रहने वाली ज्योति की चार साल पहले पीलीभीत के सुनगढ़ी निवासी विशाल से मुलाकात हुई थी.
ये मुलाकात धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद एक बेटे का जन्म हुआ. ज्योति का आरोप है कि शादी के बाद कुछ समय तक सब कुछ सही चला, लेकिन इसके बाद में पति समेत ससुराल वालों ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया. दहेज की मांग करने लगे.
ज्योति ने बताया है कि हाल ही में उसका पति उसे राशन कार्ड बनवाने की कहकर पीलीभीत कचहरी लेकर पहुंचा था. यहां उसने कहा कि राशन कार्ड के दस्तावेज हैं. उसने भी भरोसा करके उन पर साइन कर दिया. अब महिला का आरोप है कि पति ने तलाक का कागजों पर साइन करा लिए हैं. इसके बाद आरोपी उसे बरेली के सेटेलाइट बस अड्डे पर छोड़ गया. साथ ही उसे धमकी भी दी है.
पीड़िता ने बरेली के थाना बारादरी में तहरीर दी है. पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी पति समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. उधर, घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है.