UP News: उत्तर प्रदेश की सियासत में कब क्या हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है. इस बार मामला ओपी राजभर (OP Rajbhar) की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) का है. पार्टी के फर्रुखाबाद जिला अध्यक्ष संजय कश्यप ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
दावा है कि उनके साथ फर्रुखाबाद की पूरी जिला कार्यकारिणी ने भी इस्तीफा दे दिया है. संजय कश्यप का आरोप है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष हमें पहचानते ही नहीं हैं तो पार्टी में रहकर क्या करेंगे?
आज यानी 15 मार्च को फर्रुखाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय कश्यप ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा है कि 11 मार्च को जिले के नबावगंज थाना क्षेत्र में एक घटना हुई थी. इस घटना पर प्रतिक्रिया के दौरान सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने कथित तौर पर कहा था कि मैं फर्रुखाबाद जिला अध्यक्ष को नहीं जानता हूं.
संजय कश्यप ने कहा कि उन्होंने चार साल तक सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की सेवा की है. अब राष्ट्रीय अध्यक्ष कहते हैं कि मैं आपको नहीं जानता. संजय ने आरोप लगाया कि जब ओपी राजभर जिला अध्यक्ष को नहीं जानते हैं तो कार्यकर्ता को क्या ही जानेंगे. उन्होंने कहा कि मैं पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान से आहत हूं. इस कारण मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं.